Lok Sabha Election Result 2024: कहते है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर गुजर है, लेकिन इस बार यूपी में बीजेपी का विजय रथ रूक गया है। बीजेपी ने यहां पर बेहद खराब प्रदर्शन कियाऔर सिर्फ 33 सीटों पर सिमट गई। ये बीते एक दशक में बीजेपी का सबसे खराब परफॉर्मेंस है। यूपी के साथ ही राजस्थान, हरियाणा, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने खराब प्रदर्शन किया। जिसकी वजह से पूर्ण बहुमत से दूर रह गई। 2024 में बीजेपी को जोर का झटका लगा है, ऐसा झटका, जिसके बारे में पार्टी ने कभी सोचा भी नहीं था। 2024 में बीजेपी की कई राज्यों में बुरी हार के बाद ये सवाल उठ रहे है कि इस बार के चुनाव में संघ यानी RSS की क्या भूमिका रही। क्या संघ ने बीजेपी के लिए जमीन पर काम किया। क्या संघ ने बीजेपी के लिए उम्मीदवार तय किए। क्या संघ ने इस बार बीजेपी के लिए चुनाव का एजेंडा तय किया।