Test Cricket.. क्रिकेट का सबसे चैलेंजिंग फार्मेट क्या खतरे में हैं, करीब 150 साल पुराने फार्मेट वाले टेस्ट क्रिकेट के अस्तित्व पर क्या बड़ा खतरा मंडरा रहा है, क्या अब 5 नहीं केवल दो दिन का होगा टेस्ट क्रिकेट. आज के दौर में हर ओर फटाफट क्रिकेट का बोलबाला है, व्यूअरशिप की बात करें तो T20 क्रिकेट और IPL का दबदबा है, क्रिकेट फैंस भी 5 दिन के बजाय फटाफट क्रिकेट देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं..फटाफट क्रिकेट का असर ऐसा है, कि एक टेस्ट मैच, महज दो या तीन दिन में खत्म हो रहा है.. 5 दिन के मैच का सिर्फ 2 या तीन दिनों में खत्म होना ना सिर्फ एक बड़ी चुनौती है, बल्कि ये क्रिकेट की बुनियाद और उसके महत्व पर भी बड़ा हमला है.. इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि आने वाले दिनों में क्या टेस्ट क्रिकेट बंद हो जाएगा या फिर 5 दिन के बदले सिर्फ 2 दिन का होगा…टेस्ट क्रिकेट की शुरूआत 1877 में हुई थी, जब England और Australia के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया था. Team India में कई महान क्रिकेटर हुए जिन्होंने टेस्ट मैच से अपनी पहचान बनाई.. CK Naidu,Lala Amarnath, Bishan Singh Bedi, Sunil Gavaskar,Rahul Dravid, Sachin Tendulkar, VVS Laxman, Anil Kumble, R Ashwin, Virat Kohli, Rohit Sharma जैसे प्लेयर हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकट में अलग छाप छोड़ी है.