UP By Election: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों (UP By Election) पर उपचुनाव के नामांकन की प्रक्रिया जारी है, लेकिन INDIA हो या NDA दोनों गठबंधन में सहयोगी के साथ सीट बटवारे पर घमासान जारी है, लेकिन बात नहीं बन पा रही है। एक ओर जहां जहाँ NDA में BJP के सहयोगी मंत्री संजय निषाद (Sanjay Nishad) दो सीटों की मांग अड़े हैं और लखनऊ से दिल्ली तक एक किये हैं, तो वहीं INDIA में सपा और कांग्रेस में सीटों की सौदेबाजी जारी है।
