देशभर में आज बकरीद (Bakrid) का त्योहार मनाया जा रहा है। बकरीद को ईद-उल-अजहा (Eid-ul-Azha) भी कहा जाता है, जो कि इस्लाम धर्म का दूसरा सबसे प्रमुख त्योहार है। त्योहार के मौके पर कुर्बानी के लिए बकरा मंडी में बकरों की खरीद-फरोख्त चलती रही। इसी बीच आगरा की सदर भट्टी मंडी में एक iPhone से भी महंगा करीब 1 लाख 85 हजार में बिका। यह बकरा महंगा होने के साथ-साथ शौकीन भी है। बकरे के बारे में बताया गया कि यह बकरा प्यास लगने पर कोल्ड ड्रिंक पीता है। भूख लगने पर फ्रूट, काजू और बादाम खाता है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बकरीद के मौके पर कुर्बानी के लिए कई दिनों से बकरों की खरीदारी की गई। इसी बीच आगरा की सदर भट्टी, हींग की मंडी और तोरा मंडी स्थित बकरा मंडी में बकरा खरीदारों की भीड़ लगी रही। आगरा की सदर भट्टी स्थित बकरा मंडी में बकरों की कीमत 10 हजार रुपये से लेकर लाखों रुपये तक रही। जहां एक ओर हींग की मंडी में एक बकरा 1 लाख 23 हजार का बिका। वहीं दूसरी ओर सदर भट्टी मंडी में एक बकरा सबसे महंगा 1 लाख 85 हजार का बिका।
बकरा मंडी में आगरा के अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश के ज्यादा व्यापारी थे। खरीद-फरोख्त करने वाले लोगों का कहना था कि वह बकरे की कीमत सुनकर मंडी पहुंचे। बकरा दिखने में बहुत शानदार लग रहा था। बकरे के शरीर पर बड़े-बड़े बाल थे। इसके अलावा बकरे के बारे में यह भी बताया गया कि वह प्यास लगने पर कोल्ड ड्रिंक पीता है और भूख लगने पर फ्रूट, काजू और बादाम खाता है। जानकारी के मुताबिक, देर रात 1 लाख 85 हजार रुपये के इस बकरे को तीन लोगों ने मिलकर खरीदा।
बकरीद के मौके पर सीएम योगी ने दिए कड़े निर्देश
सीएम योगी आदित्यनाथ बकरीद को लेकर सख्त नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बकरीद पर कुर्बानी के लिए पहले से ही स्थान चिन्हित करें, ताकि उसके अलावा कहीं और दूसरी जगहों पर कुर्बानी न हो। उन्होंने ये भी कहा कि कहीं भी प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न हो। इसके अलावा सीएम ने निर्देश दिए कि नमाज एक निर्धारित स्थल पर ही हो। सड़क मार्ग अवरुद्ध कर नमाज अदा नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर किसी ने भी कानून का उल्लंघन करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।