CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के बदायूं में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर एक युवक ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की है। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश है। इस मामले में विश्व हिंदू महासंघ गोरक्षा प्रकोष्ठ के जिला संगठन मंत्री ने पुलिस को तहरीर दी। उनकी तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक खुशनूर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मिली जानकारी के मुताबिक, विश्व हिंदू महासंघ (Vishwa Hindu Mahasangh) गौरक्षा प्रकोष्ठ के जिला संगठन मंत्री बॉबी गुप्ता उर्फ विपिन बदायूं के उसहैत थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 के रहने वाले हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि क्षेत्र के गांव भुंडी निवासी खुशनूर नाम के युवक ने फेसबुक पर एक पोस्ट की है। बॉबी गुप्ता का आरोप है कि पोस्ट में सीएम योगी के खिलाफ अभद्र भाषा में टिप्पणी की गई है, जिसके कारण पोस्ट से क्षेत्र के तमाम लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस के मुताबिक, जांच में मामला सही पाया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की छानबीन और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
लोकसभा चुनाव में लगे झटके के बाद CM योगी ने बुलाई मंत्रियों की बैठक
आरोपी के भाई ने भी की थी टिप्पणी
बता दें, इससे पहले आरोपी खुशनूर के भाई ने भी सीएम योगी, मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट की थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा था। इसके वाबजूद आरोपी परिवार के सदस्य एक के बाद एक योगी आदित्यनाथ पर विवादित पोस्ट कर रहे हैं। ऐसे में योगी के समर्थकों का गुस्सा फूट रहा है। इसी आधार पर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। फिलहाल, खुशनूर के खिलाफ लोगों की भावनाओं को आहत करने और माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।