श्रेष्ठ उत्तर प्रदेश (Shresth UP) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

4 जून को यूपी की जनता उन्हें नींद से जगाएगी, पीएम मोदी का दावा

पीएम मोदी ने कहा है कि कांग्रेस और सपा के दोनों 'शहजादे' अफवाह फैला रहे हैं कि वे यूपी की 79 सीटें जीतेंगे। पहले मैं सुनता था कि लोग दिन में सपने देखते हैं, लेकिन अब मुझे समझ में आया कि दिन में सपने देखने का क्या मतलब होता है। 4 जून को यूपी की जनता उन्हें जगाएगी और फिर वे ईवीएम को दोष देंगे।
Lok Sabha Election 2024 | PM Modi | shreshth uttar pradesh |

Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। सत्ताधारी दल एक बार फिर सत्ता में आने के लिए पुरजोर प्रयास कर रहा है। भाजपा ने प्रदेश में मिशन 80 का लक्ष्य रखा है। इसी लक्ष्य को साधने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) खुद चुनावी रैलियां कर रहे हैं। इसी कड़ी में छठे चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी बुधवार को उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में 79 सीटें जीतने के सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के दावे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 4 जून को यूपी की जनता उन्हें नींद से जगाएगी।

पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस और सपा के दोनों ‘शहजादे’ अफवाह फैला रहे हैं कि वे यूपी की 79 सीटें जीतेंगे। पहले मैं सुनता था कि लोग दिन में सपने देखते हैं, लेकिन अब मुझे समझ में आया कि दिन में सपने देखने का क्या मतलब होता है। 4 जून को यूपी की जनता उन्हें जगाएगी और फिर वे ईवीएम को दोष देंगे।”

‘भारत में कांग्रेस की कमजोर सरकार नहीं, मोदी की मजबूत सरकार है’

पीएम मोदी ने कांग्रेस (Congress) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर उनके ‘पाकिस्तान के पास परमाणु बम’ वाले बयान पर तीखा हमला किया और उन पर लोगों को डराने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भारत में कांग्रेस की कमजोर सरकार नहीं है। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान हार गया है, लेकिन सपा और कांग्रेस जैसे उसके समर्थक अब भारत को डराने में लगे हैं। ये लोग कहते हैं कि पाकिस्तान से डरो, क्योंकि उसके पास परमाणु बम है। भारत क्यों डरे? आज भारत में कांग्रेस की कमजोर सरकार नहीं है, बल्कि मोदी की मजबूत सरकार है, भारत आज घर में घुसकर मारता है।”

पीएम मोदी ने इंडी गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा, “देश में मतदान के पांच चरण पूरे हो चुके हैं और इन पांच चरणों ने देश में मोदी सरकार को सुनिश्चित किया है। इंडी गठबंधन के बयान को देखें, पूरा इंडी गठबंधन इतनी निराशा की स्थिति में है कि अब उन्हें यह भी याद नहीं है कि उन्होंने दो दिन पहले क्या कहा था और आज क्या कह रहे हैं।”

‘इंडी गठबंधन को राम मंदिर और राम से परेशानी’

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन के भाई-भतीजावादी दलों ने तुष्टिकरण की सारी हदें पार कर दी हैं। हमारा देश 500 साल से राम मंदिर का इंतजार कर रहा है, लेकिन इन लोगों को राम मंदिर और राम से परेशानी है। इस देश में कई लोग हैं, जिन्हें अपने बेटे का जन्मदिन याद नहीं है, उनकी शादी की तारीख याद नहीं है, लेकिन इस देश का हर बच्चा 22 जनवरी, 2024 जानता है। मैं 22 जनवरी कहता हूं और पूरा देश जय श्री राम कहता है। उन्होंने आगे कहा कि देश ‘राम से राष्ट्र’ के मंत्र पर आगे बढ़ रहा है।

Read More: अबकी बार 400 पार सुनकर ही बुरी हो गई समाजवादी पार्टी की स्थितिः योगी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है,आज भारत का कद बढ़ गया है, सम्मान बढ़ गया है। भारत अब वैश्विक मंचों पर बोलता है। जब भारत निर्णय लेता है तो दुनिया सुनती है।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Prayagraj Minor Girl Raped And Murdered | Crime news | Shresth uttar Pradesh |
प्रयागराज में 10 साल की बच्ची का रेप और मर्डर, धान के खेत में खून से लथपथ मिला शव
Lucknow IIT-JEE Student Commits Suicide | Shresth uttar Pradesh |
Lucknow: IIT-JEE की तैयारी कर रहे छात्र ने किया सुसाइड, कोचिंग सेंटर की 8वीं मंजिल से लगाई छलांग
Amethi murder Case | Accused chandan Verma | Shresth uttar Pradesh |
अमेठी हत्याकांड का आरोपी एनकाउंटर में घायल, पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश कर रहा था चंदन
Ind W vs NZ W | t20 world cup 2024 | Shresthb uttar Pradesh |
Ind W vs NZ W: भारत के अभियान की खराब शुरुआत, न्यूजीलैंड ने 58 रनों से हराया
cm-yogi-adityanath-played-chess-with-little-champ-kushagra-agarwal-in-gorakhpur
CM योगी आदित्यनाथ का अलग अंदाज, लिटिल चैम्प कुशाग्र अग्रवाल के साथ खेला शतरंज
yrf-spy-universe-film-alpha-release-date-announced-alia-bhatt-sharvari-wagh-bobby-deol film
YRF की स्पाई यूनिवर्स Alpha में दिखेगा आलिया का दम, रिलीज डेट से उठा पर्दा