Kashi Vishwanath Mandir 3D Darshan: बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक काशी विश्वनाथ मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसके चलते काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से लगातार परिसर की सुविधाओं को हाईटेक और आकर्षक बनाने की कोशिश की जा रही है। इसी बीच अब भक्तों को न केवल भौतिक दर्शन बल्कि ‘वर्चुअल’ दर्शन भी मिलेंगे। मंदिर प्रशासन ने 11 मिनट और 50 सेकंड का वर्चुअल रियलिटी दर्शन शुरू किया है। इससे भक्तों को बाबा विश्वनाथ के दर्शन पाने के लिए तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी में लंबी कतार में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
पांचों पहर की आरती में हो सकेंगे डिजिटली शामिल
एक खास हेडसेट के जरिए बाबा के भक्त न केवल उनके दर्शन कर सकेंगे, बल्कि पांचों पहर की आरती , भोग-प्रसाद में भी डिजिटली शामिल हो सकेंगे। मंदिर प्रशासन ने कहा कि यह सेवा अभी ट्रायल के तौर पर है और भक्तों से फीडबैक मिलने के बाद इसे स्थायी रूप से लागू किया जाएगा। इस नई पहल के बारे में बात करते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने कहा कि 3D वर्चुअल रियलिटी एक नई तकनीक है, जिसे उज्जैन के महाकालेश्वर और माता वैष्णो देवी मंदिर जैसे विभिन्न मंदिरों में लागू किया गया है। उन मंदिरों में 3D तकनीक उपलब्ध कराने वाली कंपनी ने इसके लिए काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट से संपर्क किया है।
#WATCH | Uttar Pradesh: Kashi Vishwanath Temple introduces 11 minutes and 50 seconds virtual reality Darshan for devotees. pic.twitter.com/Rd0LfHqf7X
— ANI (@ANI) June 14, 2024
उन्होंने आगे कहा कि 5 मई से 4 जून के बीच हमारे कुल 363 कर्मचारियों और पुजारियों ने फिल्म देखी। उन्होंने शो के बारे में पॉजिटिव रिएक्शन दिया। इसके बाद इसे भक्तों के लिए शुरू किया गया और 4 जून से 30 जून तक कुल 282 भक्तों ने फिल्म देखी। अगर भक्तों को यह पसंद आती है, तो इसे कुछ तौर-तरीकों और नियमों और शर्तों पर लागू किया जाएगा।
RSS नेता इंद्रेश कुमार बोले ये है Ram का न्याय, अहंकार से हारी BJP!
काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं को मिलती हैं तमाम सुविधाएं
बता दें, पीएम नरेंद्र मोदी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार जीत हासिल की है। साल 2014 में पीएम मोदी यहां से पहली बार सांसद चुने गए तभी से काशी आए दिन पर्यटन के क्षेत्र में नए-नए आयाम गढ़ रहा है। पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण कराया। इसके अलावा वाराणसी में घाटों की साफ-सफाई से शहर की साफ-सफाई को लेकर पीएम मोदी ने अधिक जोर दिया। वहीं, हर साल लाखों की संख्या में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए वाराणसी आते हैं। बाहर से आए श्रद्धालुओं के लिए काशी विश्वनाथ धाम में तमाम सुविधाएं दी जाती हैं। इसी कड़ी में अब श्रद्धालुओं को एक और लाभ मिलने जा रहा है।