सोशल मीडिया का ज़माना है ऐसे में लोगों के लिए अपने मन की भड़ास निकालना आसान हो गया है। फ्रीडम ऑफ स्पीच के नाम पर शरारती तत्व आजकल कुछ भी कर रहे हैं। कोई पीएम मोदी को गालियां दे रहा है तो कोई यूपी के सीएम योगी को। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तो चुटकुले बनाना औऱ उन्हे सर्कुलेट कर देना आजकल फैशन बन गया है। सोशल मीडिया पर छा जाने के लिए या अपने व्यूवर्स बढ़ाने के लिए बड़े नेताओं को गालियां देना कॉमन सा हो गया है।
आजकल यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी दे देना, पीएम पद की मर्यादा भूल कर नरेंद्र मोदी पर भद्दे कमेंट करना या उन्हे गाली दे देना आसान हो गया है। ऐसा लगता है जैसे लोगों को कानून का या पुलिस प्रशासन का कोई खौफ ही नहीं है। ये लोग भूल जाते हैं कि फ्रीडम ऑफ स्पीच के नाम पर भारत में कुछ भी बोल देने से काम नहीं चलता। हमारे देश में पीएम से लेकर सीएम पद तक, हर पद की एक गरिमा है, जिसे बनाए रखना हर देशवासी को आना चाहिए। लेकिन यहां तो उल्टा हो रहा है। यहां तो पीएम से लेकर सीएम तक को जैसे लोग कुछ समझते ही नहीं। उन्हे गालियां देते हैं, बम से उड़ाने की धमकी तक देने से गुरेज़ नहीं करते। ऐसे करते हुए अगर पुलिस किसी को पकड़ लेती है तो इनको नानी याद आ जाती है। फिर ये लोग माफियां मांगते नज़र आते हैं।
आपको वो शख्स याद होगा जो कहता था कि योगी को पकड़ूंगा और बकरा बनाउंगा, लेकिन जैसे ही पुलिस ने पकड़ा वो योगी के गुड़गान करने लगा। पुलिस के पैरों में पड़कर यूपी के विकास की बातें करने लगा। अब यूपी के बलिया से एक और ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक मुस्लिम युवक ने सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी है। इस युवक ना सिर्फ योगी को गालियां दी बल्कि उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणियां भी की। इसके अलावा युवक ने पीएम मोदी को भी टारगेट करते हुए और गंदी गंदी बातें कहीं। लेकिन युवक का ये वीडियो जैसे ही वायरल हुआ पुलिस हरकत में आई और कुछ ही दिनों में योगी को धमकाने वाले मुस्लिम युवक को पकड़ लिया।
Read More: युवक ने सोशल मीडिया पर सीएम योगी को लेकर की अभद्र टिप्पणी, केस दर्ज
आपको बता दें इस युवक ने सीएम योगी के खिलाफ ऐसे-ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया था कि उन्हे दोहरा पाना भी नामुमकिन है। लेकिन ये भी सच है कि डर सबको लगता है औऱ पुलिस के सामने तो अच्छे अच्छे भूत बोलने लगते हैं तो ये लड़का क्या चीज़ है। यूपी पुलिस ने आरोपी के वीडियो को आधार बनाकर जब मामले में जांच शुरू की तो जल्द ही ये मुस्लिम युवक पकड़ा में आ गया और अपने किए पर माफी मांगने लगा। युवक को पकड़ने के बाद पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो करीब 3-4 महीने पुराना है। लेकिन ये अब तेज़ी से वायरल हुआ और संज्ञान में आया है तो युवक को पकड़ा गया है। साथ ही अब इससे ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर इसे सीएम योगी या फिर पीएम मोदी से ऐसी क्या चिढ़ थी जो ये इस तरह सरेआम दोनों का गालियां देता फिर रहा था। यूपी सरकार में पूर्व मंत्री रहे आनंद स्वरूप शुक्ला ने मांग की है कि यूपी के सीएम को इस तरह से सार्वजनिक तौर पर गालियां देने वाले शख्स को बख्शा नहीं जाना चाहिए और इसे कड़ी से कड़ी सज़ा दी जानी चाहिए।