उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे को पूर्वाचंल एक्सप्रेसवे से आपस मे जोड़ कर एक नया एक्सप्रेसवे बनाने की योजना बनाई है। जिसके लिए एक्सप्रेसवे औद्योगिक प्राधिकरण यूपीडी की बैठक ने प्रदेश में आगरा लखनऊ और पूर्वाचंल एक्सप्रेसवे से दो लिंक एक्सप्रेसवे की स्वीकृति दे दी है। इसके अलावा चित्रकूट एक्सप्रेसवे को भी बनाने की स्वीकृति मिल गयी है।
बता दें कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे और पूर्वाचल एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए कई कंम्पनियो ने आवेदन किया था। जिसमें तीन कंम्पनियों का नाम पहला पायनियर इंफ्रा, दूसरा एमएस पार्क फ्यूचेरिस्टिक और तीसरी एमएसवी इंटरनेशनल ने आवेदन दिया था। बता दें कि सबसे कम रेट वाली कंम्पनी एमएस पार्क को कानट्रैक्ट दे दिया गया है। इसी तरह चित्रकूट एक्सप्रेसवे के लिए भी कंम्पनियों ने आवेदन किया था और सबसे कम रेट वाले एमएसवी इंटरनेशनल कंम्पनियों को एक्सप्रेसवे बनाने का कानट्रैक्ट दे दिया है। दोनो ही लिंक एक्सप्रेसवे 2 साल के अन्दर ही बन कर तैयार हो जायेगा। इसके साथ ही फर्रुखाबाद से होते हुए लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने की स्वीकृती दे दी गयी है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे ने ट्रैफिक बढ़ने के 24 घंटे एम्बुलेंस को तैनात करने का भी फैसला किया गया है।