Agniveer Yojana: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अग्निवीर योजना को लेकर एलान किया है कि वह सत्ता में आते ही सैनिकों की भर्ती की इस अल्पकालिक योजना को 24 घंटे में रद्द कर देंगे। सपा प्रमुख ने अग्निपथ योजना को देश की सुरक्षा से समझौता करने वाली और सैनिकों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली भर्ती योजना बताया।
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “सत्ता में आते ही 24 घंटे में रद्द होगी, देश के सुरक्षा से समझौता करने वाली और सैनिकों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली अल्पकालिक ‘अग्निवीर’ सैन्य भर्ती। ‘अग्निवीर’ पर यही मांग हमारी, पुरानी भर्ती की फिर हो बहाली।”
यूपी सरकार ने अग्निवीरों को आरक्षण देने का किया ऐलान (Agniveer Yojana)
बता दें, यूपी सरकार और एमपी सरकार ने कारगिल दिवस के अवसर पर अग्निवीरों को बड़ा तोहफा दिया। सीएम योगी और सीएम मोहन यादव ने अग्निवीरों को आरक्षण देने का ऐलान किया है। सीएम योगी का कहना है कि अग्निवीर जब अपनी सेवा के बाद वापस आएंगे तो उन्हें पुलिस सेवा और PAC में प्राथमिकता के आधार पर समायोजन की सुविधा दी जाएगी। उनके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस में एक निश्चित आरक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जबकि मोहन यादव ने कहा कि अग्निवीर जवानों को पुलिस और सशस्त्र बलों की भर्ती में आरक्षण दिया जाएगा।
अग्निवीर योजना काफी अच्छी योजना है: सीएम योगी (Agniveer Yojana)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अग्निवीर योजना काफी अच्छी योजना है, लेकिन विपक्ष द्वारा इस योजना के प्रति लोगों को गुमराह करने का काम किया जा रहा है। किसी भी देश और समाज के लिए प्रगति और समृद्धि के नए प्रतिमान स्थापित करने के लिए समय-समय पर बदलाव करना जरूरी होता है। पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 सालों में कई कदम उठाए गए हैं और हमारी अर्थव्यवस्था को सम्मानजनक स्थान देने और भारत को पांचवीं सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने के लिए हर क्षेत्र में सुधार किए गए हैं।
खड़े ट्रक में जा घुसी पिकअप वैन, हादसे में एक छात्र की मौत; 15 घायल
सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘सुधार, प्रगति और समृद्धि से जुड़ी हर चीज में बाधा डालना विपक्ष का काम है। वे लगातार ऐसा करते हैं। विपक्ष ने इस मामले पर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन मुझे लगता है कि हमें राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोच्च मानते हुए सशस्त्र बल सुधार पर आगे बढ़ना चाहिए।’