UP Police Constable Exam: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से कांस्टेबल के 60,244 पदों पर भर्ती आयोजित कराई गई। इसी बीच यूपी के आगरा जिले में 80 संदिग्धों ने भी भर्ती परीक्षा दी है। जांच के दौरान एडमिट कार्ड पर लगा फोटो चेहरे से मैच नहीं होने और हस्ताक्षर न मिलने पर भर्ती बोर्ड ने उन्हें संदिग्ध की सूची में रखा। अब परीक्षा का रिजल्ट आने से पहले संदिग्ध पाए गए सभी अभ्यर्थियों की जांच कराई जाएगी। अगर जांच के दौरान कोई भी फर्जी पाया गया तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
सात फर्जी, 80 संदिग्ध की लिस्ट में शामिल
जानकारी के मुताबिक, आगरा जिले में 27 सेंटर पर परीक्षा कराई गई थी। बोर्ड की तरफ से आयोजित की गई परीक्षा पांच दिनों तक चली। पांच दिन में 78674 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें सात फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए। वहीं, परीक्षा के दौरान 80 अभ्यर्थी ऐसे भी थे जो कि संदिग्ध के घेरे में आए।
प्रवेश पत्र पर लगी फोटो नहीं हो रही थी मैच
इन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर लगी फोटो चेहरे से मैच नहीं हो रही थी। इसके बाद बायोमेट्रिक कराया गया तो वह सही निकला। अभ्यर्थी का नाम, जन्मतिथि सहित अन्य जानकारियां ठीक थीं।
वहीं, कुछ ऐसे अभ्यर्थी भी थे, जिनके हस्ताक्षर मैच नहीं हो रहे थे। फार्म भरा तो दूसरे तरह के हस्ताक्षर किए थे। ऐसी स्थिति में भर्ती बोर्ड के निर्देश पर इन अभ्यर्थियों को परीक्षा दिलाई गई। साथ ही सभी से दो फार्म शपथ पत्र के रूप में भरवाए गए।
जांच में फर्जी पाए जाने पर होगी जेल
डीसीपी मुख्यालय सैयद अली अब्बास के मुताबिक, संदिग्ध अभ्यर्थियों के सत्यापन की गाइड लाइन भर्ती बोर्ड की ओर से ही तय की जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर ऐसे अभ्यर्थियों को भर्ती बोर्ड के निर्देश पर ही परीक्षा में शामिल होने दिया गया। सभी संदिग्धों की सूची अलग से बनवाई गई। साथ ही सभी को संदिग्धों को बताया गया कि जांच में तथ्य गलत निकलने पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।
दो पालियों में आयोजित कराई गई थी परीक्षा
बता दें, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से कांस्टेबल के 60,244 पदों पर भर्ती आयोजित कराई गई। परीक्षा दो पालियों में 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित की गई। पहली पाली में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक परीक्षा हुईं।
UP Police Constable Exam: STF ने महिला कॉन्स्टेबल को पकड़ा, मोबाइल में मिले 5 एडमिट कॉर्ड
सुरक्षा को लेकर किए गए थे कड़े इंतजाम
प्रदेश की योगी सरकार ने आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती की परीक्षा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। सभी परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई, जबकि केंद्र में अभ्यर्थियों की संख्या के अनुरूप केंद्र पर्यवेक्षक के रूप में पुलिस उपाधीक्षक से लेकर सब इंस्पेक्टर तक मौजूद रहे। वहीं, सीसीटीवी कैमरों से गहन निगरानी की गई। साथ ही, सभी अभ्यर्थियों को बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया।