Wolf Attack In Bahraich: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों के हमलों से दहशत का माहौल बना हुआ है। महसी के घाघरा कछार सहित आसपास के 55 गांवों में करीब ढाई महीने से भेड़िए लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। इसी बीच आदमखोर भेड़िया ने दो मासूम बच्चों पर हमला किया है।
भेड़िया ने सोते समय मासूमों पर हमला किया। घायलों को महसी तहसील के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण बच्चों को बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घटना के बाद गांव के लोग दहशत में हैं।
बच्चे को दूध पिला रही थी मां, तभी भेड़िये ने किया हमला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरदी थाना क्षेत्र के रमवापुर खुर्द गांव का रहने वाला छह वर्षीय आरुष अपनी मां फूलमती के साथ तीन दिन पहले ननिहाल घूमने गांव आया था। फूलमती ने बताया कि वह गुरुवार रात ढाई बजे अपने बच्चे को दूध पिला रही थी। इसी दौरान भेड़िया ने बच्चे पर हमला कर दिया।
भेड़िया बच्चे को अपनी तरफ खींचने लगा। फूलमती ने बेटे को अपनी तरफ खींचने के साथ ही शोर मचा दिया। इसके बाद परिजन और आसपास के लोग भी पहुंचे गए। शोर सुनकर भेड़िया खेतों की ओर भाग गया। इसके बाद घायल बच्चे को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण बच्चों को बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
भेड़िये के हमले को लेकर ग्रामीणों में मचा हड़कंप
इसके अलावा हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम नकहा की पांच वर्षीय ममता अपनी बहन के साथ सो रही थी। रात ढाई बजे भेड़िया ने उसपर हमला कर घायल कर दिया। परिजनों के शोर मचाने पर भेड़िया मासूम को छोड़कर भाग गया। जंगली जानवर के हमले को लेकर ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है।
डीएफओ ने कही यह बात
वहीं, घटना की जानकारी देते हुए डीएफओ अजीत सिंह ने कहा कि ऐसी केवल एक घटना हुई है। बच्चे के पिता और ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने जानवर नहीं देखा था। हमने आस-पास के इलाके में खोज की। जिस खाट पर बच्चा सो रहा था, उसके नीचे हमने कुत्ते के पंजे के निशान देखे।
#WATCH | Bahraich, Uttar Pradesh: On the alleged animal attacks on 3 children, DFO Ajeet Singh says, "… There is only one such incident… The father of the child and the villagers said that they had not seen the animal. We searched the nearby area. We saw paw marks of a dog… pic.twitter.com/obF2PlIFbV
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 27, 2024