लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार ने यूपी के बहराइच के लोगों को बड़ा उपहार दिया है। बहराइच जिले के कई इलाकों के लोग सरकार से सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। उनकी इस मांग को योगी सरकार ने पूरा कर दिया है। दरअसल, नानापरा से गढ़ीघाट व बंजरिया से पतरहिया समेत अन्य कई रास्तों के चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण के लिए योगी सरकार ने 492.03 लाख का बजट पास किया है। उसकी पहली किस्त 2460.19 लाख जारी कर दी गई है। टेंडर की प्रकिया जैसे ही खत्म होगी, वैसे ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
नानापरा से गढ़ीघाट व बंजरिया से पतरहिया जाने वाला रास्ता बाढ़ के कारण पूरी तरह नष्ट हो चुका है। वहीं, नानापरा से जाने वाला रास्ता भी काफी खराब हो चुका है। ये सड़कें इतनी खराब हो चुकी हैं कि इन पर पैदल चलना भी मुश्किल हो चुका है। बतां दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान नानपारा और गढ़ीघाट समेत बहराइच जिले की खराब सड़कें एक मुख्य मुद्दा रहा है।
इन खराब सड़कों के निर्माण के लिए नानापरा के विधायक राम निवास वर्मा लगातार पैरवी कर रहे थे। उन्होंने सरकार को कई पत्र भी लिखे थे। इन पत्रों का संज्ञान लेकर ही सरकार ने सड़क निर्माण बजट स्वीकृत किया है। रास्तों का निर्माण पूरा हो जाने से क्षेत्र के लोगों के आवागमन में आसानी होगी। साथ ही कांवड़ यात्रियों को भी आवागमन में सुविधा मिलेगी।