Bareilly Bulldozer Action: उत्तर प्रदेश के बरेली में मुहर्रम जुलूस के दौरान तोड़फोड़, मारपीट और पत्थरबाजी करने वाले दो आरोपियों के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा एक्शन लेते हुए उनके घर पर बुलडोजर चला दिया है। दरअसल, 19 जुलाई की रात बरेली के थाना शाही के गौसगंज में मुहर्रम जुलूस के दौरान बवाल मच गया था, जिसके कारण हिंदू पक्ष और मुस्लिम पक्ष में विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट और पत्थरबाजी शुरू हो गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे।
जानकारी के मुताबिक, इस घटना के दौरान तेजपाल नाम के एक शख्स के साथ बेरहमी से मारपीट की गई थी। इसके बाद उसे बरेली मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस अब तक 35 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
इसके अलावा, जिले में धार्मिक स्थलों समेत 16 ऐसी जगहों को चिह्नित किया था, जोकि अवैध रूप से बनाए गए हैं, जिसमें से आज दो आरोपियों के घर पर बुलडोजर कार्रवाई की गई। इस दौरान भारी मात्रा में कई थानों की फोर्स इलाके में तैनात रही।
इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि बरेली के गौसगंज गांव में 19 जुलाई को हुई घटना में दो केस दर्ज किए थे। इस मामले के आरोपी की जांच की गई तो पाया गया कि ग्राम समाज की जमीन पर उसके द्वारा कब्जा किया गया है। उसी के खिलाफ आज प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में घर को तोड़ने की कार्रवाई की है।
बजट पेश होने से पहले पेट्रोल-डीजल की कीमत जारी, जानें रेट
पुलिस-आरोपियों के बीच हुई थी मुठभेड़
बता दें, बरेली में हुए बवाल को काबू करने के लिए पुलिस को कई थानों की फोर्स बुलानी पड़ी थी। इस घटना के बाद से बरेली पुलिस उपद्रवियों की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने इस मामले में दो मुख्य आरोपियों का एनकाउंटर कर गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में अबतक 35 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। वहीं, मामले से जुड़े आरोपियों की तलाश जारी है।