Chandrashekhar Azad Wrote Letter To CM Yogi: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर 69 हजार सहायक शिक्षकों (UP Teacher Recruitment) की भर्ती प्रक्रिया का मामला जोर पकड़ रहा है। नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद (Nagina MP Chandrashekhar Azad) का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण के नियमों की अनदेखी की गई है, जिसकी वजह से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में लटक गया है और वह सड़कों पर आंदोलन करने व खून के आंसू रोने को मजबूर हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को पत्र लिखकर अपील की है कि इन अभ्यर्थियों की समस्याओं का संज्ञान ले। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित करें कि प्रभावित अभ्यर्थियों की नियुक्ति जल्द से जल्द की जाए।
आरक्षण नियमों का ठीक ढंग से नहीं हुआ अनुपालन
चंद्रशेखर आजाद ने सीएम योगी को पत्र लिखकर कहा, “आरक्षण विसंगति के संबंध में अभ्यर्थियों की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए माननीय राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने 29 अप्रैल 2021 को अपनी रिपोर्ट उत्तर प्रदेश सरकार को सौंप दी थी, जिसमें स्पष्ट किया था कि 69000 शिक्षकों की भर्ती में आरक्षण के नियमों का ठीक ढंग से अनुपालन नहीं किया गया है। साथ ही प्रभावित अभ्यर्थियों की नियुक्ति व दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की संस्तुति माननीय राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने अपनी रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश सरकार को भेजा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।”
सीएम योगी ने दिया था आश्वासन
नगीना सांसद ने आगे लिखा, “उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के ठीक पहले दिनांक 23 दिसंबर 2021 को अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने माननीय मुख्यमंत्री जी से उनके आवास पर मुलाकात की, जिसमें मुख्यमंत्री जी ने उन्हें आश्वस्त किया था कि अभ्यर्थियों की समस्याओं का समाधान करते हुए उन्हें नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।”
अभ्यर्थियों का जीवन अधर में लटका
उन्होंने आगे कहा, “5 जनवरी 2022 को बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया में हुई गलती को मानते हुए 6800 आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित की और नियुक्ति देने की बात कही, लेकिन 2 साल से भी अधिक समय बीत जाने के बावजूद इन अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं हो सकी है। महोदय इनमें से अधिकांश अभ्यर्थियों की उम्र सीमा अधिकतम हो चुकी है, जिससे वह सरकारी नौकरियों में फार्म भी नहीं भर सकते। साथ ही साथ, आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है, जिससे ये सामान्य जीवन भी नहीं जी पा रहे हैं।”
यूपी में बाढ़ का कहर, सीएम योगी आज करेंगे प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
चंद्रशेखर आजाद ने सीएम योगी से की अपील
चंद्रशेखर आजाद ने सीएम योगी से अपील करते हुए कहा, “माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि इन अभ्यर्थियों की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित करें कि प्रभावित अभ्यर्थियों की नियुक्ति जल्द से जल्द की जाए, ताकि 5 वर्षों की बेरोजगारी से इन्हें मुक्ति दिलाकर सामान्य जीवन जीने की राह प्रशस्त की जा सके तथा संविधान की मूल भावना को भी अक्षुण्ण रखा जा सके।