CM Yogi Statement On Bangladesh: भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में एक बार फिर हिंसा भड़क गई है। बांग्लादेश में हिंदुओं और हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है। प्रदर्शनकारी ढाका और आसपास के हिंदुओं के घरों और मंदिरों में जमकर तोड़फोड़ कर रहे हैं।
इसी बीच बांग्लादेश के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया की तस्वीर हम सभी देख रहे हैं। भारत का आस-पड़ोस जल रहा है, मंदिर तोड़े जा रहे हैं। हिंदुओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है।
सीएम योगी ने आगे कहा कि तब भी हम इतिहास के तथ्यों को ढूंढने का प्रयास नहीं कर रहे कि वहां ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति क्यों पैदा हुई है। जो समाज इतिहास की गलतियों से सबक नहीं सीखता है, उसके उज्ज्वल भविष्य पर भी ग्रहण लगता है।
‘राम मंदिर का निर्माण मंजिल नहीं, पड़ाव है’ (CM Yogi Statement On Bangladesh)
सीएम योगी ने कहा कि सनातन धर्म पर आने वाले संकट के लिए फिर एकजुट होकर कार्य करने और लड़ने की आवश्यकता है। राम मंदिर का निर्माण मंजिल नहीं, पड़ाव है। इसे आगे भी निरंतरता देनी है। सनातन धर्म की मजबूती इन अभियानों को नई गति देती है।
बांग्लादेश में इस वक्त सेना का शासन है। बांग्लादेश में इन दिनों भयंकर अराजकता फैली हुई है। चारों ओर प्रदर्शनकारियों ने आतंक मचा रखा है। पूर्व पीएम शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद उनके पार्टी पर मानो आफत टूट पड़ी है। शेख हसीना पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद देश छोड़कर भारत आ गईं हैं।
भारत ने शेख हसीना को पहले भी दी शरण, पिता की हत्या के बाद गुजारे थे 6 साल
बता दें, सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को दिगंबर अखाड़ा में श्रीराम जन्मभूमि न्यास के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मलीन परमहंस रामचंद्र दास की 21वीं पुण्यतिथि पर उनकी मूर्ति का अनावरण किया। सीएम ने यहां पूजन-अर्चन व पौधरोपण भी किया। इसके बाद सीएम ने साधु-संतों संग भंडारे में प्रसाद भी ग्रहण किया।