Saifai Medical College Student Murder: सुनसान इलाके में सड़क पर पड़े थे कपड़े, थोड़ा दूर चले तो पड़ा दिखाई दिया शव…. उत्तर प्रदेश के इटावा की पुलिस के जवानों ने सड़क पर शव देखा तो वो दंग रह गए। किसी भी पुलिस वाले को कुछ समय समझ नहीं आया। आनन फानन में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की इसकी जानकारी दी गई। जांच आगे बढ़ी तो पता चला ये शव इटावा के सैफई मेडिकल कॉलेज की ANM छात्रा का था। रिपोर्टस में छात्रा के गर्दन पर गोली लगने के निशान देखे जाने का भी दावा किया जा रहा है।
सैफई स्थित उप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के पैरामेडिकल विज्ञान महाविद्यालय की छात्रा का शव विश्वविद्यालय से करीब 8 किमी. दूर सोनई गांव में सेंगुर नदी पुल के पास इटावा-मैनपुरी मार्ग पर मिला। छात्रा का शरीर खून से लथपथ था। छात्रा सलवार-शूट में थी। इलाके से गुजर रहे राहगीरों ने जब छात्रा का शव सड़क पर पड़ा देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि गले में चोट के निशान हैं।
छात्रा का लड़के से हुआ था विवाद
मामले की जांच में सामने आया है कि कुछ दिन पहले छात्रा का एक लड़के से विवाद हुआ था। औरैया निवासी एएनएम के 2023 बैच की छात्रा विश्वविद्यालय के गर्ल्स हास्टल नंबर-7 रूम नंबर 302 में रहती थी। वह सुबह आठ बजे ड्यूटी पर गई थी। गुरुवार सुबह 11.30 बजे एक सहेली को अपना मोबाइल फोन देकर चली गई और कहा कि दो मिनट बाद वह वापस आ रही है, लेकिन लौटी नहीं। देर शाम आठ बजे पुलिस को राहगीरों ने सेंगुर नदी पुल के पास शव पड़ा होने की सूचना दी। शुरुआत के कुछ घंटों तक शव की पहचान नहीं हो सकी, लेकिन सफेद कपड़े पहने होने के कारण पुलिस ने जांच की तो उसके बारे में जानकारी सामने आ गई।
कॉलेज में धरने पर बैठे 1000 छात्र
वहीं, मेडिकल कॉलेज में जब छात्रों ने छात्रा की हत्या का समचार सुना तो हंगामा शुरू कर दिया। करीब 1000 छात्र कॉलेज में धरने पर बैठ गए। सैफई मेडिकल कॉलेज में हंगामा बढ़ता देख एसएसपी संजय कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ कॉलेज पहुंचे। छात्रों को समझाने की कोशिश की गई। हालांकि, छात्र अपनी जिद पर अड़े रहे। छात्रों का कहना है कि हत्याकांड के आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो। हालांकि, पुलिस अभी इस संबंध में जांच जारी होने की बात कर रही है।
एक आरोपी गिरफ्तार
इस बीच घटना से आक्रोशित लोग शव उठने को लेकर मौके पर डीएम और एसपी को बुलाने की जिद पर अड़े हुए हैं। आक्रोशित लोग घर के सामने स्थित नामजद आरोपी का घर गिराने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी को पुलिस जुटी है।
शव को देख मंची चीख पुकार
पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार सुबह शव के घर पहुंचते ही चीख पुकार मच गई। मृतका की मां यह कहते-कहते फफक पड़ी कि मैंने अपने बच्चे कैसे-कैसे पाले हैं, हम ही जानते है। वहीं, आक्रोशित लोग मृतका के घर के सामने स्थित आरोपी के घर को गिराने के अलावा डीएम और एसपी को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़े हैं।
अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
मामले में अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार नारी का न मान बचा पा रही है और न उसकी जान। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा ‘’सैफई यूनिवर्सिटी में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई छात्रा की मौत अत्यंत गंभीर विषय है। ये है उप्र में भाजपा के समय अपराध के ख़िलाफ़ ज़ीरो टॉलरेंस की घोषित नीति के ज़ीरो हो जाने का एक और बेहद दुखद उदाहरण। इस कथित हत्या की न्यायिक जाँच हो, जिससे बीएचयू और सैफई विवि जैसी घटनाओं में लिप्त लोगों का सच सामने आ सके और सरकार चाहकर भी उनको न बचा सके। भाजपा सरकार नारी का न मान बचा पा रही है, न उसकी जान।‘’