अगर आपको राम मंदिर में प्रभु राम के दर्शन करने जाना है तो आपके लिए एक बढ़िया खबर है। योगी सरकार अब एक और पथ बना रही है। यह पथ श्रद्धालुओं को सरयू नदी से सीधे राम मंदिर ले जाएगा। इस पथ का नाम भ्रमण पथ होगा। इसका एक चौथाई कार्य पूरा हो गया है। खास बात यह होगी कि ये भ्रमण पथ अब काशी में गंगा और विश्वनाथ धाम को जोड़ने की तर्ज पर सरयू नदी से राम मंदिर को जोड़ेगा। इसके बनने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
भ्रमण पथ की योजना पर करीब 23.38 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह पथ सरयू नदी के घाटों से होते हुए राजघाट तक, राजघाट से भगवान श्रीराम के मंदिर तक बनाया जाएगा। इस पथ में हेरिटेज टाइल्स, पत्थरों की परत के साथ मार्ग की दीवारों पर भगवान राम के जीवन चरित्र के प्रसंगों को पेंटिंग के माध्यम से उकेरा जाएगा। वहीं, इस पूरे कार्य को यूपी प्रॉजेक्ट्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।
पर्यटन विभाग की योजना के मुताबिक, पर्यटक और भक्तों को सरयू नदी में स्नान करने के बाद कई मार्गों से मंदिर तक पहुंचाया जा सके, ताकि भीड़ में नियंत्रण हो सके। अभी तक की योजना में राम पथ होते हुए भक्ति और जन्मभूमि पथ के जरिए श्रद्धालु और पर्यटक जा रहे हैं, लेकिन भ्रमण पथ बन जाने के बाद सरयू नदी में स्नान करने के बाद सीधे राम जन्मभूमि परिसर तक जाया जा सकेगा।