Fatehpur Road Accident: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में देर रात एक भीषण हादसा हो गया। बारातियों से भरी बस हाइवे पर खड़े ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में एक महिला सहित तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहीं, सूचना पाते मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन बारातियों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें कानपुर के लिए रेफर कर दिया है।
शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकली थी बस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा फतेहपुर के कल्यानपुर थान क्षेत्र के नेशनल हाइवे-2 पर (मुंडेरा-प्रयागराज रूट) पर हुआ। बताया जा रहा है कि बारातियों से भरी बस रात करीब 1 बजे प्रयागराज से नोएडा में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकली थी, तभी कल्यानपुर थाना क्षेत्र के एसएसजी कॉलेज के पास दुर्घटना का शिकार हो गई। बस नेशनल हाइवे पर खड़े एक ट्रेलर ट्रक में जा घुसी।
सभी घायलों को ट्रामा सेंटर में कराया भर्ती
हादसा इतना भीषण था कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर स्थानीय लोग पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने तीन की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
Read More: कासगंज में मिट्टी का बड़ा टीला ढहने से 4 महिलाओं की मौत, कई घायल; बचाव अभियान जारी
हादसे में मौके पर महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 40 वर्षीय सरोज सिंह पत्नी रामेश्वर, पांच वर्षीय आदित्य उर्फ किट्टू और 12 वर्षीय कुमकुम पुत्री आमोद के रूप में हुई है।