Firozabad firecracker factory explosion: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में मंगलवार को एक पटाखा फैक्ट्री में भयानक धमाका हो गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। विस्फोट इतना भयंकर था कि पूरा मकान ढह गया। इतना ही नहीं, इसकी चपेट में आने से आसपास के मकानों को भी काफी नुकसान हुआ है।
इस भयानक हादसे से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
तेज धमाकों से दहल उठा इलाका
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिकोहाबाद-फिरोजाबाद मार्ग पर स्थित नौशहरा में सोमवार की रात 10 बजे तेज धमाकों से दहल उठा। गोदाम में इन दिनों दीपावली को लेकर स्टाक किया जा रहा है। पटाखा गोदाम में हुए ब्लास्ट से आसपास के करीब दर्जन भर मकान एक-एक करके गिरते चले गए।
चारों ओर मलबा बिखरा पड़ा था, और लगभग एक दर्जन घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके थे। आसपास के 200 मीटर की दायरे में आने वाले घरों की दीवारें, दरवाजे और शीशे टूट चुके हैं।
धमाके की आवाज सुनकर आसपास के इलाका दहल उठा और चारों तरफ धूल के ग़ुबार के साथ चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए, जिसके बाद तत्काल पुलिस को खबर दी गई। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया।
हादसे में चार लोगों की मौत
वहीं, घायलों को इलाज के लिए संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में मीरा देवी (52), अमन (20), गौतम (18) और 10 वर्षीय लड़की है, जिसकी पहचान नहीं हो पाई है।
मामले की होगी कार्रवाई
घटना की जानकारी देते हुए आगरा रेंज के IG दीपक कुमार ने बताया, “SDRF की टीम भी मौके पर पहुंच रही है, हम तेजी से बचाव अभियान चला रहे हैं। यहां से 10 लोगों को निकाला गया है, जिनमें से 6 लोगों का इलाज चल रहा है और 4 लोगों की मौत हो गई है। रिहायशी इलाकों इस तरह के गोदाम का लाइसेंस नहीं दिया जाता है। इसके नाम पर स्टोरेज का लाइसेंस गांव से काफी दूर एक जगह पर दिया गया था। इस तय जगह पर कोई लाइसेंस नहीं दिया गया था। निश्चित तौर पर मामले में कार्रवाई की जाएगी। अभी हमारी प्राथमिकता लोगों को बचाना है।”
सीएम योगी ने विस्फोट की घटना का लिया संज्ञान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट की घटना का संज्ञान लिया। सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराने और उनका उचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश ज़िला प्रशासन को दिए हैं।