बिजली की किल्लत को कम करने के लिए यूपी का बिजली विभाग सौर ऊर्जा को बढ़ावा दे रहा है। इसी के आधार पर अब गौतमबुद्धनगर के वासियों को सोलर कनेक्शन दिए जाएंगे। बिजली विभाग करीब 35 हजार बिजली उपभोक्ताओं को सोलर कनेक्शन देगा। यह सोलर कनेक्शन प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत दिया जा रहा है। सोलर कनेक्शन के लिए लोगों में जागरुकता पैदा करने के लिए बिजली विभाग के अधिकारी 15 मार्च से जागरूकता अभियान शुरू करेंगे। सोलर कनेक्शन लेने के बाद लोगों का बिजली बिल कम हो जाएगा। साथ ही जो लोग सोलर कनेक्शन लेंगे, उन्हें सरकार 75 प्रतिशत तक सब्सिडी देगी। बिजली उपभोक्ता को मात्र 25 प्रतिशत राशि ही देनी होगी।
बिजली विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत लोगो को एक किलोवाट तक सोलर सिस्टम के लिए 75 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी। इस सब्सिडी में 50 प्रतिशत केंद्र सरकार द्वारा और 25 प्रतिशत प्रदेश सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाएगी। वहीं, तीन किलोवाट के सोलर सिस्टम के लिए सरकार 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी देगी। पांच किलोवॉट के सोलर सिस्टम में 36 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाएगी। विभाग ने उपभोक्ताओं को सब्सिडी के अलावा भी कई छूट दी हैं। अब बिजली उपभोक्ता शेष राशि को किस्तों में भी दे पाएंगे।
बिजली विभाग के अधिकारी अधीक्षण अभियंता संजीव कुमार वैश्य ने कहा कि पीएम सूर्य घर योजना मुफ्त बिजली योजना के जागरूकता अभीयान के लिए शहर के कई इलाकों और सोसायटी में शिविर लगाए जाएंगे। इस अभियान के जरिए लोगों को योजना के लाभों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि सोलर कनेक्शन लेने के बाद उपभोक्ताओं का बिजली बिल 50 प्रतिशत से भी कम हो जाएगा। पांच किलोवॉट तक के कनेक्शन लगाने के लिए उपभोक्ता के घर की छत पर पांच सौ स्क्वॉयर वर्ग फीट तक की जगह की जरुरत पड़ेगी।
योजना के तहत केंद्र सरकार एक किलोवॉट क्षमता वाले सोलर पैनल के लिए 30 हज़ार रुपये देगी। वहीं, दो किलोवॉट क्षमता वाले सोलर पैनल के लिए 60 हज़ार रुपये दिए जाएंगे। तीन या उससे अधिक किलोवॉट क्षमता वाले सोलर पैनल के लिए केंद्र सरकार द्वारा 78 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। इससे करीब 0-150, 150-300, 300 यूनिट से अधिक बिजली का उत्पादन किया जा सकेगा।
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के निर्देश पर सबसे ज्यादा सोलर कनेक्शन ब्लॉक 8 क्षेत्र के लोगों को दिए जाएंगे। ब्लॉक 8 के जेवर क्षेत्र को करीब 7000 सोलर कनेक्शन दिए जाएंगे। वहीं, ब्लॉक 7 क्षेत्र के लोगों को 2000 के करीब सोलर कनेक्शन दिया जाएंगे। ब्लॉक 2, 3, 4, 5, 6 और ग्रेटर नोएडा के बिजली उपभोक्ताओं को इस योजना के तहत सोलर कनेक्शन दिए जाएंगे।
कब तक कर सकते हैं आवेदन
इस योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं का भारतीय होना अवश्यक है। साथ ही उपभोक्ता की कोई सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए।
योजना के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2024 है। आवेदन करने के लिए यह आवश्यक है कि उपभोक्ता का आधार कार्ड उसके बैंक खाते से लिंक हो। साथ ही उपभोक्ता की सालाना आय 1.5 लाख से कम होनी चाहिए।