गाजियाबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला का आरोप है कि मुरादनगर में गंग नहर में स्थित मंदिर के बाहर लेडीज चेंजिंग रूम में कैमरा लगा है, जिसका कनेक्शन इस मंदिर के महंत के मोबाइल से है। फिलहाल, पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
दरअसल, गाजियाबाद के मुरादनगर में गंगहर में स्थित मंदिर घाट के पास गंगनहर बहती है, जिसे लोग छोटा हरिद्वार भी कहते हैं। इस नदी के किनारे शनिदेव का मंदिर है, जहां रोजाना के तौर पर हजारों की संख्या में भक्त भगवान शनिदेव के दर्शन करने आते हैं। लेकिन, इससे पहले सभी लोग नहर में स्नान करते हैं। भक्तों की सुविधा को देखते हुए यहां कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रूम भी बनाया गया है।
महिला का आरोप है कि जब 21 मई को वो अपनी 14 साल की बेटी के साथ मंदिर में आई थी तो दर्शन से पूर्व दोनों ने स्नान किया और फिर चेंजिंग रूम में कपड़े बदल रही थी। इसी दौरान उसकी नजर चेंजिंग रूम के ऊपर गई, जहां कैमरा लगा हुआ था। महिला का कहना है कि उस कैमरे का कनेक्शन मंदिर के मंहत के मोबाइल से था। वो महिलाओं को कपड़े बदलते देखता था। जब उसने इसका विरोध किया तो पुजारी अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
वहीं, इस मामले में गाजियाबाद पुलिस के DCP विवेक चंद यादव का कहना है कि महिला की शिकायत पर मामले की जांच गई, जिसके आधार पर मंदिर का महंत मुकेश गोस्वामी आरोपी पाया गया है। फिलहाल आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम को लगाया गया है। उन्होंने कहा कि जांच में ये भी पता चला है कि महंत के खिलाफ गाजियाबाद में 3 और मेरठ में एक मुकदमा पहले से ही दर्ज है।
इस मामले के बाद सिंचाई विभाग वालों ने भी महंत पर आरोप लगाया है कि मुरादनगर नहर के पास सिंचाई विभाग की जमीन है। मंदिर के महंत ने इस जमीन पर कब्जा कर लिया। 10 से 11 दुकानें बना ली थी। सिंचाई विभाग ने दुकानों को हटाने के लिए नोटिस भी भेजा था। लेकिन महंत नहीं माना, इसलिए फिर सिंचाई विभाग ने शुक्रवार की शाम को बुलडोजर से दुकानों को ढहवा दिया।