Lok Sabha Election 2024: 18वीं लोकसभा के संसदीय चुनाव के लिए 26 अप्रैल को यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा। मतदान खत्म होने के बाद देर रात पोलिंग बूथ (Pooling Booth) से ईवीएम को स्ट्रांग रूम भेजा जाता है। ऐसे में मशीन की गोपनियता बनाए रखने के लिए गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है।
एडीसीपी यातायात वीरेंद्र कुमार की ओर से जारी ट्रफिक एडवाइजरी के मुताबिक,26 अप्रैल की शाम 4 बजे के बाद से देर रात तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा। शुक्रवार को शाम 4 बजे के बाद गाजियाबाद के गोविंदपुरम अनाज मंडी की ओर वाहन जाने की अनुमति नहीं होगी। असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर सकते हैं।
जानिए रूट डायवर्जन
हापुड़ चुंगी से गोविंदपुरम अनाज मंडी की ओर भारी और कमर्शियल गाड़िया प्रवेश नहीं कर सकेंगी। ये वाहन हापुड़ चुंगी से डायमंड तिराहा सेआत्माराम स्टील तिराहा होते हुए NH-9 से होकर जा सकेंगे।
डासना पुल से गोविंदपुरम होते हुए हापुड़ चुंगी की ओर भारी और कमर्शियल गाड़िया नहीं जा सकेंगे। इन वाहनों को डासना से एनएच-9 होते हुए आत्माराम स्टील तिराहा से डायमण्ड तिराहा से हापुड़ चुंगी की ओर डायवर्ट कर दिया गया है। वहीं, हल्के और निजी वाहनों को एनडीआरएफ कट से संतोष मैक्सवेल अस्पताल के बीच हापुड़ रोड पर गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।
ईवीएम जमा करने वाली बसों के लिए रूट डायवर्जन
डासना की ओर से बसों में ईवीएम को जमा करने के लिए ले जाया जाएगा, बसें सीएनजी पम्प कट से अंदर होकर गोविंदपुरम मंडी के गेट नंबर दो पर कर्मियों को उतारकर डीडीपीएस स्कूल से बाएं मुड़कर हापुड़ चुंगी होते हुए मंजिल तक जाएंगी।
हापुड़ चुंगी की ओर से भी ईवीएम को जमा करने के लिए ले जाया जाएगा, बसें गोविंदपुरम पुलिस चौकी से अंदर होकर डीडीपीएस स्कूल से गोविंदपुरम मंडी के गेट नंबर दो पर कर्मियों को उतारकर बाबा मार्केट कट से बाएं मुड़कर 47वीं वाहिनी पीएसी होते हुए मंजिल तक जाएंगी।
वहीं, मोदीनगर/मुरादनगर की ओर से मनन धाम होते हुए ईवीएम जमा करने आने वाली बसें सिटी पार्क के सामने से कर्पूरीपुरम सीएनजी पैट्रोल पंप होकर गोविंदपुरम मंडी के गेट नम्बर दो पर कर्मियों को उतारकर बाबा मार्केट कट से 47वीं वाहिनी पीएसी होते हुए मंजिल तक जाएंगी।