लोकसभा चुनाव के बीच देशभर में अलग-अलग राज्यों में चुनाव प्रचार और ताबड़तोड़ रैलियों में शामिल होने के बावजूद भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या और जनता से जुड़ाव की उनकी कार्यशैली में कोई बदलाव नहीं आया है। गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान गुरुजन के प्रति आस्था, गोसेवा, मंदिर परिसर में आए श्रद्धालुओं से उनका हालचाल पूछना और परिजनों संग आए बच्चों को पास बुलाकर दुलारना और आशीर्वाद देना सीएम योगी के जीवन का अभिन्न हिस्सा है।
सीएम योगी रविवार शाम गोरखनाथ मंदिर पहुंचे थे। उन्होंने मंदिर परिसर स्थित अपने आवास में रात्रि विश्राम करने के बाद सोमवार की सुबह महायोगी गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद वह हर बार की तरह मंदिर परिसर के भ्रमण पर निकले। इस दौरान गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन करने आए श्रद्धालुओं पर उनकी नजर पड़ी तो उनके पास पहुंच गए। इन श्रद्धालुओं में कुछ स्थानीय थे तो बहुत से लोग गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार और छतीसगढ़ से आए थे।
कहां से आना हुआ, कैसे हैं, कोई तकलीफ तो नहीं
वहीं, मुख्यमंत्री ने अपनेपन से गोरखनाथ का दर्शन करने आए श्रद्धालुओं का हालचाल लिया। सभी श्रद्धालुओं के साथ उनके बच्चे भी गुरु गोरखनाथ का दर्शन करने आए थे। इस दौरान सीएम योगी ने बच्चों को अपने पास बुलाया और सबके माथे पर हाथ फेरकर प्यार-दुलार किया और आशीर्वाद दिया। उन्होंने बच्चों से खूब हंसी ठिठोली की और सभी को चॉकलेट देकर विदा किया।
गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान हर बार की तरह सीएम योगी गोसेवा करने सोमवार सुबह गोशाला में पहुंचे। उन्होंने रोटी-गुड खिलाकर गोसेवा की। सीएम योगी ने गोशाला के स्वयंसेवकों को भीषण गर्मी में गोवंश की देखभाल के लिए उठाए जाने वाले जरूरी कदमों को लेकर निर्देश भी दिये।