CM Yogi showered love on children: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अकसर छोटे बच्चों के प्रति प्यार देखने को मिलता है। सारे प्रोटोकॉल परे कर बच्चों से मिलना, उनसे ठिठोली करना, उन्हें दुलार करना, खूब पढ़ने का आशीर्वाद देना और चॉकलेट गिफ्ट करना न भूलना उनकी खासियत बन चुकी है। बच्चों के साथ उनके इसी अपनेपन का नजारा मंगलवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में देखने को मिला।

गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान सीएम योगी सुबह मंदिर परिसर का भ्रमण करने निकले थे। इस दौरान भ्रमण पथ पर उन्हें कुछ मासूम बच्चे भी टहलते हुए मिल गए। ये बच्चे अपने परिजनों के साथ मंदिर आए थे। बच्चों को देखते ही मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए उन्हें अपने पास बुला लिया। एक-एक करके सबके माथे पर हाथ फेरकर उन्होंने आशीर्वाद दिया और नाम पूछा।

बच्चों ने अलग-अलग अपने नाम राजकुमार गिरि, दिव्यांश, पर्णिका जायसवाल, मोनालिसा, सोनाली, जेम्स चौधरी और साहिल भारती बताए। सीएम योगी ने इस दौरान उनसे हंसी-ठिठोली की और दुलारते हुए सबको चॉकलेट गिफ्ट किया। जब ये बच्चे जाने लगे तो मुख्यमंत्री ने आशीर्वाद देते हुए कहा- खूब पढ़ना और खूब आगे बढ़ना।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में बच्चों से हंसी-ठिठोली की और दुलारते हुए सबको चॉकलेट गिफ्ट किया। सीएम योगी ने बच्चों को आशीर्वाद दिया- खूब पढ़ना और खूब आगे बढ़ना. #ElectionCommission #GeneralElectionNow #ॐ_हं_हनुमंते_नमः #LokSabhaElections2024 #CMYogi #BJP pic.twitter.com/mderg0jnxm
— Shreshth UP (@ShreshthUp) April 23, 2024