Sawan 2024: आज से सावन के पवित्र माह की शुरुआत हो गई है। सावन के महीने को हिंदू धर्म में सबसे पवित्र और महत्वपूर्ण माना गया है। इस बार सावन का पहला दिन सोमवार और आखिरी दिन भी सोमवार ही पड़ रहा है। यह संयोग 72 सालों बाद बना है। कहते हैं कि सावन का महीना भगवान भोलेनाथ को बेहद प्रिय है इसलिए सभी शिव भक्त सावन के महीने में भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करते हैं और व्रत रखते हैं।
हिंदू धार्मिक मान्यता के अनुसार श्रावण मास में व्रत करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। साथ ही अपने भक्तों की मनोकामनाएं भी पूरी करते हैं। सावन के पहले सोमवार को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी महादेव का पूजन-अर्चन किया।
सीएम योगी ने की पूजा-अर्चना
इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भगवान शिव की भक्ति में लीन दिखाई दिए। सीएम योगी ने श्रावण मास के पहले सोमवार को गोरखनाथ मंदिर में देवाधिदेव महादेव के दर्शन कर पूजन-अर्चना की।
सावन माह के पहले सोमवार के अवसर पर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में स्थित शिवालयों में शिव भक्तों की कतार लग गई। श्रावण मास के पहले सोमवार के अवसर पर भक्तों ने गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की।
नोएडा के सनातन धर्म मंदिर में पवित्र श्रावण मास के पहले सोमवार के अवसर पर भक्तों ने पूजा-अर्चना की।
प्रयागराज में श्रद्धालुओं ने सावन माह के पहले सोमवार के अवसर पर मनकामेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की।
यूपी के मुजफ्फरनगर में सावन महीने के पहले सोमवार पर भक्तों ने शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की।
वाराणसी में श्रावण माह के पहले सोमवार के अवसर पर श्रद्धालुओं ने दशाश्वमेध घाट पर स्नान किया और पूजा-अर्चना की।
गोरखपुर में सावन माह के पहले सोमवार के अवसर पर झारखंडी महादेव मंदिर में भक्तों ने पूजा की।
वाराणसी में श्रावण महीने के पहले सोमवार पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विशेष पूजा की गई।
कानपुर में सावन महीने के पहले सोमवार पर भक्तों ने नया गंज नागेश्वर मंदिर में पूजा की।
सीतापुर में श्रावण महीने के पहले सोमवार को भगवान शिव मंदिर में भक्तों की कतार लगी।