शिक्षा के क्षेत्र में किया गया योगदान व्यर्थ नहीं जाता। बच्चों की पढ़ाई पर किया जाने वाला खर्च समाज और देश के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में उपयोगी होता है। क्योंकि शिक्षा व्यक्ति, समाज और देश के विकास की आधारशिला है। ये शब्द किसी और के नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के हैं।
सीएम योगी ने शनिवार को सहजनवा के सिसवा अनंतपुर में जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय (Jaiprakash Narayan Sarvodaya Girls School) का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गोरखपुर में आज पहले जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय (आश्रम पद्धति) की शुरुआत हो रही है। आज प्रदेश में बड़े पैमाने पर आश्रम पद्धति विद्यालय बन रहे हैं। समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department) जनजातीय क्षेत्रों में इसी तर्ज पर एकलव्य विद्यालय भी बना रहा है।
सीएम योगी ने कहा कि सरकार ने तय किया है कि हर जिले में सीएम कंपोजिट विद्यालय और अभ्युदय विद्यालय भी तेजी से बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के बच्चों और निराश्रित बच्चों के लिए मुफ्त आवसीय व्यवस्था के तहत अटल आवासीय विद्यालय खोले गए हैं, जहां बच्चों की 12वीं तक की पढ़ाई के लिए सारी व्यवस्था की गई है।
12वीं तक की पढ़ाई के बाद अभ्युदय कोचिंग की सुविधा
सीएम योगी ने कहा कि बच्चों को 12वीं तक की पढ़ाई के बाद मेडिकल, इंजीनियरिंग, यूपीएससी, सेना, बैंक पीओ आदि की तैयारी के लिए अभ्युदय कोचिंग सेंटर भी खोले गए हैं। यहां बेहतरीन फैकल्टी के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं को पास कर अधिकारी बने लोग भी बच्चों का मार्गदर्शन करते हैं। अभ्युदय कोचिंग की सुविधा फिजिकली और वर्चुअली, दोनों तरीके से उपलब्ध हो रही है।
35 करोड़ से बना है सर्वोदय आवासीय बालिका विद्यालय
समाज कल्याण विभाग की ओर से चलाए जा रहे जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय के निर्माण पर 35.33 करोड़ रुपये की लागत आई है। इस साल यहां 210 बालिकाओं के एडमिशन हुए हैं। इन विद्यालयों में 60 प्रतिशत अनुसूचित जाति-जनजाति, 25 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग और 15 प्रतिशत सामान्य वर्ग के छात्रों को प्रवेश दिया जाता है। कुल प्रवेशार्थियों में 85 प्रतिशत विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्रों के होते हैं।
महाकुंभ 2025: सावन के पांच सोमवार बंद रहेगा शिवालयों में निर्माण कार्य
बता दें, समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाए जा रहे राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय अब जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय के नाम से जाने जाते हैं। गोरखपुर में चौरीचौरा के गौनर विशुनपुर में और गोला के पतरा में ऐसे विद्यालय पहले से चलाए जा रहे हैं। अब आवासीय व्यवस्था के साथ बालिकाओं को मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए सहजनवा के सिसवा अनंतपुर में जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय का निर्माण कराया गया है।