CM Yogi Meet Injured In Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में मंगलवार को नारायण साकार विश्व हरि (Narayan Saakar Hari) उर्फ ‘भोले बाबा’ के सत्संग कार्यक्रम के दौरान मची भगदड़ के कारण 121 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को भगदड़ की घटना में घायल लोगों से मिलने पहुंचे। सीएम योगी ने हाथरस पुलिस लाइन में दर्दनाक घटना की स्थिति का जायजा लिया।
सीएम योगी भगदड़ की घटना में घायलों से मिलने हाथरस के सरकारी अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। साथ ही घटना के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान सीएम योगी के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, UP मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद, हाथरस के डीएम सहित जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
Read More: हाथरस कांड के ‘भोले बाबा’ की जन्मकुंडली, जानें कैसे अपनाया आध्यात्म का रास्ता
बता दें, सीएम योगी ने मंगलवार को इस घटना की गहन जांच का वादा किया, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह “दुर्घटना थी या साजिश।” सीएम योगी ने पुष्टि की कि राज्य सरकार हाथरस की घटना के पीछे की सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना पर संवेदना व्यक्त करने के बजाय राजनीति करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। सरकार इस मामले में पहले से ही संवेदनशील है और सरकार इस मामले की तह तक जाएगी कि यह दुर्घटना है या साजिश, और इस घटना के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को उचित सजा देगी।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पूरी जांच सुनिश्चित करने के लिए एडिशनल डीजी आगरा की अध्यक्षता में एक टीम बनाई गई है, जिसे विस्तृत रिपोर्ट देने का काम सौंपा गया है। इससे पहले आज फोरेंसिक टीम डॉग स्क्वायड के साथ हाथरस में घटना स्थल पर जांच के तहत साक्ष्य जुटाने पहुंची।