पेरिस ओलंपिक 2024 की जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीतकर देश को गौरवान्वित किया है। इसके बाद से ही पूरे देश में खुशी का माहौल है। हर कोई नीरज चोपड़ा को बधाई दे रहा है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी नीरज चोपड़ा को बधाई दी। कहा कि उन्होंने देश का मान बढ़ाया है।
अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा कि देश का मान बढ़ाने के लिए नीरज चोपड़ा के साथ समस्त सच्चे खेल प्रेमियों को ‘रजत पदक’ की जीत की रुपहली बधाई!
सीएम योगी आदित्यनाथ ने नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, “Glorious Silver नीरज चोपड़ा जी आपका हार्दिक अभिनंदन! 140 करोड़ भारत वासियों को आप पर गर्व है। जय हिंद!”
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। इसके साथ ही नीरज ओलंपिक में लगातार दो बार मेडल जीतने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। नीरज ने फाइनल मुकाबले में अपने दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर दूसरे जैवलिन फेंका और सिल्वर मेडल जीता।