उत्तर प्रदेश में गर्मी का सितम जारी है। दिनों दिन बढ़ती गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। ऐसे में सीएम योगी ने संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में गांव हो या शहर, कहीं भी अनावश्यक बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए। बिजली तभी कटे, जब बहुत जरूरी हो। ट्रांसफार्मर जलने, तार गिरने और ट्रिपिंग जैसी समस्याओं का तुरंत निस्तारण किया जाए। अधिकारी फोन अटेंड करें, कहीं भी विवाद की स्थिति न बनने पाए, यदि ऐसा हो तो वरिष्ठ अधिकारी तत्काल स्वयं मौके पर पहुंचें।
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद एक्शन मोड पर आ गए हैं। इसी के चलते उन्होंने गुरुवार को अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश में जारी लोकहित की परियोजनाओं की समीक्षा की। साथ ही बैठक में सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने सम्बंधित विभागों में वर्तमान वित्तीय वर्ष में विभिन्न योजनाओं की प्रगति और भावी कार्ययोजनाओं के बारे में सीएम को बताया। बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने अफसरों को कई दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध को कड़ाई से लागू करें। सेफ सिटी परियोजना से जुड़े कार्यों को समय से पूरा कराएं। नगरों में कहीं भी पेयजल का संकट न होने पाए। स्ट्रीट डॉग की समस्या का स्थायी समाधान तलाशें। उन्होंने कहा कि बरसात के दृष्टिगत नालों की सफाई करा ली जाए। सिल्ट जमा न हो, ताकि बारिश में जलभराव न हो। मलिन बस्तियों में साफ-सफाई की अत्यधिक आवश्यकता है।