लखनऊ के ककोरी स्थित हाता हजरत साहब इलाके में बीती मंगलवार की रात एक घर में आग लग गई। आग लगने से किचन में रखा सिलेंडर में धमाका हुआ। जिससे परिवार के पांच लोगो की मौत हो गई। इस हादसे में छोटे बच्चों की भी मौत हो गई।
दरअसल, मुशीर अली अपने परिवार के साथ हाता हजरत साहब में रहते थे, जहां वो घर पर ही पटाखो का कारोबार करते थे। मंगलवार रात को करीब 10.30 बजे मुशीर अली के घर के दूसरी मंजिल प आग लग गई। आग लगने के कुछ देर बाद ही सिलेंडर में तेज धमाका हुआ। सिलेंडर के ब्लास्ट होने के बाद परिवार को घर से बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। पूरे घर में आग फैल गई।
इस हादसे में घर के मुखिया मुशीर अली (उम्र 50), उनकी पत्नी हुस्ना बानो (उम्र 45), मुशीर अली की भतीजी राइया (उम्र 5), और दो भांजी हिबा (उम्र 2) और हुमा (उम्र 3) की मौत हो गई। घर के बाकी के सदस्य घर से बाहर निकल पे और बाहर आकर पुलिस और दमकल को फोन किया।
फोन करने के बाद पुलिस और दमकलक की टीम मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने घर के अंदर फंसी मुशीर अली की दोनों बेटियां इंशा (उम्र 16) और लकब (उम्र18) के अलावा बनोई अजमत (उम्र 30) व भतीजी अनम (उम्र17) को बाहर निकाला। चारो सदस्यों को ट्रामा में भर्ती कराया गया है। चारो की हालत अभी गंभीर बताई जा रही हैं।