बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी है वंदे भारत ट्रेन अयोध्या स्थित रामलला के दर्शन के लिए जल्द ही पटना को एक सौगात देने जा रही है। यह ट्रेन पटना से लखनऊ वाया अयोध्या तक चलेगी। पटना से लखनऊ के बीच वंदे भारत शुरू होने से बिहार वासियों के लिए अयोध्या जाना और भी आसान हो जाएगा। केंद्रीय मंत्री और आरा से सांसद आरके सिंह ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि पटना लखनऊ वंदे भारत ट्रेन को स्वीकृति मिल गई हैं। जिसे प्रधानमंत्री मोदी 12 मार्च को हरी झंडी दिखाएंगे।
बिहार के वासियों के लिए राम मंदिर और विश्वनाथ का दर्शन करना अब और आसान हो गया हैं। पटना से लखनऊ तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस दोनों शहरों को जोड़ती हुई अयोध्या के निकलेगी। रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पटना से लखनऊ तक वंदे भारत ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। दोनों शहरों के बीच ट्रायल रन शुक्रवार को पूरा होगा। ट्रेन लखनऊ से पटना की दूरी 8 घंटे 20 मिनट में पूरा करेगी, हालांकि पटना से आने में 20 मिनट ज्यादा लगेंगे। ट्रायल रन के दौरान शुक्रवार को वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से सुबह 6:05 बजे रवाना हुई और चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लैटफॉर्म-1 पर दोपहर 2:25 बजे पहुंची। करीब 55 मिनट बाद ट्रेन दोपहर 3:20 बजे वापस रवाना हुई। ट्रायल रन के दौरान ट्रेन में क्रू मेंबर के अलावा कुछ अफसर ही शामिल थे।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पटना से लखनऊ जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस डीडीयू वाराणसी, जौनपुर, साहिबगंज, अकबरपुर से होते हुए अयोध्या से लखनऊ तक जाएगी। फिलहाल इस ट्रेन के बारे में कहा जा रहा है कि यह ट्रेन हफ्ता में 6 दिन चलेगी वहीं इस ट्रेन की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। वंदे भारत ट्रेन की खासियत रही है कि यह एक दिन में ही पटना से अयोध्या होते हुए लखनऊ जाएगी और उसी दिन वापस भी आ जाएगी।