अगर आप होली में फ्लाइट से लखनऊ जाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। लखनऊ से फ्लाइट पकड़ने आपकी छुट्टियों की प्लानिंग का मजा किरकिरा कर देते हैं। हालांकि छोटी लेकिन अहम जानकारी से आप अपने ट्रेवल को बेहतर तरह से प्लान कर सकते हैं।
दरअसल, लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट अमौसी के रनवे की मरम्मत चल रही है। मरम्मत कार्य के चलते इस रनवें पर 18 अप्रैल से 11 जुलाई तक रात की फ्लाइटों पर रोक लगा दी गई है। एयरपोर्ट प्रशासन ने रनवे मरम्मत के लिए नोटिस टू एयरमैन (NOTAM) जारी किया है। एयरपोर्ट प्रशासन ने जानकारी दी है कि रात 9:30 से सुबह 5:30 तक लखनऊ एयरपोर्ट पर विमानों की उड़ानों पर रोक लगा दी गई है।
बंद रहेंगी रात की फ्लाइटें, बदलेगा शेड्यूल, रद्द हो सकती है कई फ्लाइट्स
रनवे पर चल रहे मरम्मत कार्यों के कारण सभी रात की फ्लाइटों की उड़ान 11 जुलाई तक रोक दी गई है। एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि मरम्मत कार्यों की वजह से फ्लाइटों के शेड्यूलों में बदलाव किया जाएगा। हो सकता है कि हमें कुछ फ्लाइट्स को रद्द भी करना पड़े। रनवे की मरम्मत निजी प्रबंधन द्वारा की जाएगी। उसकी सूचना एयरपोर्ट अथॉरिटी को दी गई है।