लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। दरअसल, स्वास्थ्य केंद्र पर एक महिला अपने तीन महीने के बच्चे का वैक्सीनेशन कराने गई थी। लेकिन, एएनएम नर्स ने बच्चे की जगह मां को ही टीका लगा दिया। फिर जब महिला ने नर्स से की गलती पर उसे टोकते हुए बच्चे को टीका लगाने के लिए कहा तो नर्स ने महिला पर इस्तेमाल किए गए इंजेक्शन से बच्चे को टीका लगा दिया।
जानकारी के अनुसार, अलीगंज के मड़ियांव गांव निवासी महिला अपने तीन महीने के बेटे के टीकाकरण के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। टीकाकरण के लिए महिला ने पहले ओपीडी से पर्चा बनवाया। इस परचे पर डॉक्टर ने बच्चे के वैक्सीनेशन के लिए लिखा।
शिधा नाम की महिला डॉक्टर द्वारा दी गई पर्ची को लेकर वैक्सीन रूम गई। महिला ने पर्ची को ANM नर्स को दिया। नर्स इतनी व्यस्त थी कि उसने पर्ची पर देखा ही नहीं कि टीका बच्चे को लगाना है या मां को। नर्स ने बच्चे की जगह मां को ही इंजेक्शन लगा दिया। हालांकि, जब महिला ने अपना हाथ खिंचने की कोशिश की तो इसी दौरान इंजेक्शन उसके हाथ में घुस गया और खून निकलने लगा।
महिला ने जब नर्स से कहा कि बच्चे को टीका लगा दो, तब नर्स ने पुराने ही इंजेक्शन से बच्चे को टीका लगा दिया। नर्स की लापरवाही को लेकर परिजनों ने पुलिस में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है। वहीं अस्पताल प्रशासन की ओर से यह कहा गया कि इस मामले की जांच के बाद ही कोई एक्शन लिया जाएगा।