UP Govt Supplementary Budget: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा (Bharatiya Janata Party) सरकार आज यानी मंगलवार को विधानसभा में अनुपूरक बजट (supplementary budget) पेश करेगी। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना वर्ष 2024-25 का पहला अनूपूरक बजट पेश करेंगे। यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सदन में पेश विभिन्न विधेयकों पर चर्चा होगी और करीब 30 हजार करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा।
करीब 30 हजार करोड़ के अनुपूरक बजट को कैबिनेट की मंजूरी मिलेगी। इस बजट के माध्यम से कुंभ मेला, बसों की खरीद, औद्योगिक परियोजनाओं, नए पुलों के निर्माण को गति देने का काम होगा।
यूपी में ‘लव जिहाद’ के लिए होगी उम्र कैद (UP Govt Supplementary Budget)
बता दें, इससे पहले यूपी सरकार ने सोमवार को विधानसभा में यूपी गैरकानूनी धार्मिक धर्म परिवर्तन प्रतिषेध (संशोधन) विधेयक पेश किया, जिसके तहत यूपी में ‘लव जिहाद’ के लिए आजीवन कारावास होगा। विधेयक में इसके तहत सूचीबद्ध कुछ अपराधों के लिए सजा को दोगुना करने का प्रस्ताव किया गया है।
दरअसल, लव जिहाद के खिलाफ 2020 में योगी सरकार ने पहला कानून बनाया था, जिसे और कड़ा करने का अध्यादेश कल सदन में पेश किया गया। इस विधेयक को आज यानी 30 जुलाई को सदन में पास कराया जा सकता है।
भक्ति के साथ आत्म-अनुशासन जरूरी, CM योगी ने कांवड़ यात्रियों से की अपील
क्या होता है अनुपूरक बजट ? (UP Govt Supplementary Budget)
अनुपूरक बजट एक ऐसा वित्तीय दस्तावेज है जिसे सरकार किसी वित्तीय वर्ष के दौरान पेश करती है, जब उसे अपने पहले से स्वीकृत बजट में अतिरिक्त खर्च की आवश्यकता होती है। यह बजट उन खर्चों को कवर करने के लिए पेश किया जाता है, जिनका अनुमानित बजट में शामिल नहीं किया गया था, या जो नई परिस्थितियों के कारण आवश्यक हो गए हैं।