Banke Bihari Mandir: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में स्थित वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में आगामी त्योहारों के मद्देनजर एडवाइजरी जारी की गई है। मंदिर के प्रबंधक ने ठाकुर बांके बिहारीजी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि हरियाली तीज पर बुजुर्ग, बीमार और बच्चे दर्शन के लिए न आयें। दरअसल, बांके बिहारी मंदिर में लाखों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते हैं। इसलिए त्योहार के मौके पर बुजुर्ग, बीमार और बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ये अपील की गई है।
दर्शनार्थियों से की गई ये अपील (Banke Bihari Mandir)
मंदिर के प्रबंधक ने सभी भक्तों से अपील करते हुए कहा है कि हरियाली तीज मेला के अवसर पर बांके बिहारी मंदिर में भारी संख्या में भक्तों के आने की उम्मीद है। इस भीषण व उमस भरी गर्मी के मौसम में बीमार व्यक्तियों, छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बुर्जगों दिव्यांगजनों, बीपी और शुगर के मरीजों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए सभी दर्शनार्थियों से अनुरोध है कि तीज मेला के अवसर पर दर्शन के लिए आने से परहेज करें।
एडवाइजरी में कहा गया है कि अत्याधिक भीड़ और ट्रैफिक जाम की समस्याओं से बचने के लिए मीडिया या फिर अन्य माध्यमों से सही स्थिति की जानकारी लेने के बाद और पूरी तरह से स्वस्थ्य होने पर यात्रा का कार्यक्रम बनाएं, जिससे कि यात्रा से लाभ और आनन्द प्राप्त हो सके।
मुजफ्फरनगर में बाइक सवार ने कांवड़ियों को मारी टक्कर, एक की मौत
दो श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ी (Banke Bihari Mandir)
जानकारी के मुताबिक, भीषण व उमस भरी गर्मी में बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ने की घटनाओं पर नियंत्रण कर पाना मुश्किल हो रहा है। इसी बीच मंगलवार को देर शाम दो श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें उपचार दिया गया, जिसके बाद उन्हें वापस भेजा गया। दरअसल, बरसात न होने के कारण गर्मी और उमस ने हाल बेहाल कर रखा है। बिहारीजी के दर्शन को आने वाले श्रद्धालु उमस भरी गर्मी में परेशान हो रहे हैं। मंदिर के अंदर घुटन के चलते श्रद्धालुओं को मुसीबत झेलनी पड़ रही है।