कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह के मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट की सुनवाई है। सुनवाई से ठीक पहले श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष पांडेय को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। हाईकोर्ट जाते वक्त किसी ने फोन कर उन्हें मारने की धमकी दी है। सूत्रों के अनुसार, यह कॉल पाकिस्तान से किया गया है।
दरअसल, पाकिस्तान के एक युवक ने पहले तो आशुतोष पांडेय को व्हाट्सएप पर केस वापस लेने को कहा। जब आशुतोष ने केस वापस लेने से इनकार कर दिया तो युवक ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पिछले महीने भी उन्हें केस वापस लेने के लिए कहा गया था और केस वापस न लेने की सूरत में उन्हें मौत के घाट उतारने की धमकी दी गई थी। इसकी शिकायत भी आशुतोष पांडेय ने पुलिस में की थी।
बता दें कि कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है। सुनवाई में शामिल होने के लिए पक्षकार आशुतोष पांडेय वृंदावन से इलाहाबाद हाईकोर्ट के लिए निकल रहे थे। हाईकोर्ट जाने के दौरान आशुतोष के मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल आया। बताया जा रहा है कि यह कॉल पाकिस्तान से किया गया था। कॉल करने वाले शख्स ने उनसे केस वापस लेने को कहा। साथ ही उसने हिंदू देवी-देवताओं के लिए अपशब्द भी कहे। आशुतोष के केस वापस न लेने पर शख्स ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
कॉल करके धमकी देने वाले शख्स का नाम राना फारूक बताया जा रहा है। शख्स पर आरोप है कि उसने आशुतोष पांडेय को धमकी दी और हिंदू देवी-देवताओं और भारत के लिए अपशब्द कहे। धमकी मिलने के बाद यूपी पुलिस सतर्क हो चुकी है। पुलिस धमकी देने वाले शख्स का पता लगा रही है।