लोकसभा चुनाव में चंद ही दिन बचे है। चुनाव से पहले आमतौर पर कई नेता दूसरी राजनीतिक पार्टियों की निंदा करते हैं। वे कोई ना कोई ऐसा मुद्दा ढूंढते रहते हैं जिससे विपक्षी पार्टी को कटघरे में खड़ा किया जा सके। लेकिन, भाजपा नेता हेमा मालिनी ने हाल ही में मीडिया चैनल को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की जमकर तारीफ की है।
मथुरा लोकसभा सीट से लगातार 2 बार सांसद रह चुकी भाजपा नेता हेमा मालिनी ने इंटरव्यू में कहा कि,‘अखिलेश यादव एक नेक इंसान है। जब वह यूपी के सीएम थे, तब मैंने मथुरा वासियों के लिए जो कुछ भी मांगा था उन्होंने मुझे वो दिया था।‘
लेकिन जब हेमा मालिनी से कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के बारे में पूछा गया तो इसपर उन्होंने कहा, ‘मैं उनके बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानती।’
इस इंटरव्यू के दौरान हेमा मालिनी समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की भी तारीफ करती नजर आई। उन्होंने कहा कि ‘मुलायम सिंह यादव ने भी अखिलेश की तरह मेरे लिए बहुत कुछ किया है। मैं दोनों नेताओं का काफी सम्मान करती हूं। विपक्ष के नेताओं में से सबसे ज्यादा सम्मान मैं इन्हीं दोनों का करती हूं। मैंने मथुरा के लिए जब भी कुछ मांगा है, उन्होंने दिया है। उन्होंने कभी यह नहीं कहा कि आप विपक्ष की हैं तो आपको कुछ नहीं देंगे।’
बता दें कि 2014 में जब हेमा मालिनी पहली बार मथुरा से सांसद बनी थी, तब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव थे।
भाजपा से टिकट कटने की थी चर्चा
भाजपा नेता हेमा मालिनी मथुरा से लगातार 2 बार चुनाव जीती हैं। उन्होंने लगातार 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी और अब 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उन्हें फिर से मथुरा से ही चुनाव में खड़ा किया है। हालांकि, सियासत के गलियारों में यह चर्चा चल रही थी कि हेमा मालिनी के बढ़ते उम्र के कारण इस बार लोकसभा चुनाव से भाजपा पार्टी से उनका टिकट काट सकती है।