Student Threatened CM Yogi: प्रयागराज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक 22 वर्षीय युवक ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी देने के आरोप में गुरुवार को प्रयागराज पुलिस ने 22 वर्षीय युवक को हिरासत में ले लिया है।
बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब इस युवक ने ऐसा कुछ किया है। 22 वर्षीय इस युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई बार सीएम योगी को धमकी देने का प्रयास किया है। कई पोस्ट के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर उसे हिरासत में लिया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सरायइनायत थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने एक्स पर पोस्ट के जवाब में कहा, ‘उक्त प्रकरण का त्वरित संज्ञान लेते हुए थाना सरायइनायत पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है। अभियुक्त को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई गई है।’
फेमस होने के लिए की ऐसी हरकत
आरोपी का नाम अनिरुद्ध पांडे है। वह इनायत के मलावा बुजुर्ग गांव में रहता है। वह झूंसी क्षेत्र के एक प्राइवेट कॉलेज में एलएलबी द्वितीय वर्ष का छात्र है। पुलिस अधिकारियों ने आरोपी से पूछताछ के बाद बताया कि युवक ने फेमस होने के लिए ऐसी हरकत कर रहा था।
Road Accident: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, 5 की मौत; 1 की हालत गंभीर
जैसे ही अनिरुद्ध पांडे का एक पोस्ट वायरल हुआ तो प्रयागराज पुलिस की साइबर सेल एक्टिव हो गई। बता दें कि अपनी इस धमकी भरी पोस्ट में आरोपी ने लिखा था, ‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पांच दिन के अंदर बम से उड़ा दूंगा।’ इतना ही नहीं, आरोपी ने पोस्ट के साथ यूपी पुलिस, डीएम और यूपी एसटीएफ तक को टैग किया था।
पुलिस ने हिरासत में लिया
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस और एसओजी की संयुक्त टीमें लगाई गई और इस दौरान उसकी लोकेशन सराय इनायत इलाके में मिली। उसे पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया, जिसके बाद उसके खिलाफ सीएम को धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया (Student threatened CM Yogi)।