Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं। हर जिले में जमकर प्रचार कर रहे हैं। ऐसे में सीएम योगी शुक्रवार यानी आज कैराना और सहारनपुर में एक बार फिर से चुनाव प्रचार करेंगे, जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
दरअसल, सीएम योगी 15 दिन में तीसरी बार सहारनपुर जा रहे हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक, पहले सीएम योगी शामली के कैराना जाएंगे। इसके बाद सहारनपुर के लिए रवाना होंगे। यहां वह एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही इन दोनों ही सीटों के भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी और राघव लखनपाल के समर्थन में वोट डालने की अपील करेंगे।
जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी करीब 11.40 बजे सरसावा एयरपोर्ट पर उतरेंगे और हेलीकॉप्टर से कैराना लोकसभा के गंगोह में एचआर इंटर कॉलेज मैदान पहुंचेंगे। यहां वह 12.15 बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सीएम योगी सहारनपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। सीएम योगी सहारनपुर के बड़गांव में बसंत विहार रामपुर मनिहारान रोड पर बने हेलीपैड पर उतरेंगे। इस बाद करीब 1.30 कार्यक्रम स्थल रामरतन क्रशर डीपीएस के किनारे नानौता रोड किनारे पहुंचेंगे और करीब 2.15 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सीएम योगी 2.45 पर लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
सूत्रों के मुताबिक, चुनाव से ठीक पहले ठाकुरों की नाराजगी की चल रही चर्चाओं के बीच सीएम योगी के पश्चिमी यूपी के दौरे बढ़ाए गए हैं। राजपूत समाज की नाराजगी दूर करने के लिए सीएम योगी बार-बार सहारनपुर जा रहे हैं, ताकि राजपूत समाज की नाराजगी दूर हो सके। बता दें कि सीएम योगी 16 अप्रैल को एक बार फिर से सहारनपुर जाएंगे।