PM Modi Rally In Saharanpur: लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग-अलग जगहों पर जाकर रैली कर रहे हैं। आज यानि की 6 अप्रैल को पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में रैली को संबोधित करेंगे। यह रैली सहारनपुर के राधा स्वामी सत्संग मैदान में की जाएगी। इसी रैली में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ आरएलडी के प्रमुख जयंत चौधरी भी शामिल रहेंगे। पीएम मोदी की इस रैली में NDA के सहयोगी दल भी शामिल होंगे। पीएम रैली के लिए सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं।
भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि पीएम मोदी की इस रैली में भारी तादात में भीड़ शामिल होगी। बताया जा रहा है कि पीएम के आयोजन स्थल के सामने ही हेलीपैड बनाया गया है। लेकिन बाकी सभी के लिए अलग-अलग जगहों पर हेलीपैड बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री सहारनपुर से ही लोकसभा क्षेत्र कैराना के वोटर्स को साधते हुए नजर आएंगे। बताया जाता है कि कैराना की सीट को मुस्लिम वोटर्स अत्यधिक होने के कारण पीएम का उन पर विशेष ध्यान रहेगा।
बता दें कि पीएम मोदी की पश्चिमी यूपी में लगातार दूसरी चुनाव रैली है। इससे पहले मेरठ में अरुण गोविल के लिए चुनाव रैली की थी। रैली को लेकर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसौदिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रैली ऐतिहासिक होगी। उस रैली को लेकर विपक्ष में भी सियासी हलचल बन गई है और जनता उनकी सच्चाई को जान गई है। सहारनपुर लोकसभा सीट बीजेपी ने एक बार फिर राघव लखनपाल को टिकट दिया है। लखनपाल पिछला चुनाव बीएसपी उम्मीदवार से हार गए थे। बहुजन समाज पार्टी ने इस बार माजिद अली को दोबारा उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने इस सीट से इमरान मसूद को मैदान में उतारा है।