Sambhal Road Accident: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार पिकअप ने सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंद डाला। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने पिकअप चालक को हिरासत में ले लिया है।
जंगल जाने के लिए इकट्ठा हुए थे लोग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा जिले की तहसील गुन्नौर के थाना रजपुरा के अनूपशहर रोड स्थित गांव भोपतपूर के पास हुआ है। ग्रामीणों के मुताबिक, गांव के लोग जंगल जाने के लिए इकट्ठा हुए थे और सड़क किनारे बैठे थे। तभी अचानक एक तेज रफ्तार बुलेरो ने सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंद डाला।
इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं, मृतकों की पहचान लीलाधर (60), धारामल (40), ओमपाल (32) और पूरन सिंह (45) के रूप में हुई है।
घायलों को किया गया रेफर
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजपुरा में भर्ती कराया, जहां 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सरकारी अस्पताल में घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है।
लखीमपुर हादसा: रील बनाने के चक्कर में पूरा परिवार हुआ खत्म; ट्रेन से कटकर हुई मौत
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल, पिकअप चालक को हिरासत में ले लिया गया है। इस मामले में जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।