Shahjahanpur Fake Army Captain: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में 10वीं पास के आर्मी का फर्जी कैप्टन बनने का मामला सामने आया है। आरोपी ने बताया कि वो अधिकारियों के घर खाना बनाता है।
क्या है पूरा मामला?
जिला पीलीभीत के गायेबोझ के रहने वाले चन्दनपाल ने बताया कि मेरे परिवार के सदस्य किसी हत्या के आरोप में जिला पीलीभीत के जेल में बंद हैं। परिवार की जमानत कराने के लिए मेरी बदर थाना बाजार के मऊ खास के रहने वाले रवि से मुलाकात हुई।
रवि से बात करने पर उसने खुद को आर्मी का कैप्टन बताया और कहा कि मेरे परिवार को वो जेल से छुड़वा देगा, लेकिन उसके लिए 50 हजार रुपये लगेंगे। इसके बाद आरोपी रवि ने मुझे निगोहा के टिकरी चौकी के पास बुलाया। फिर पीड़िता चन्दन ने बताया कि जब मैंने उसे पीलीभीत आने को कहा आरोपी ने वहां आने से मना कर दिया, जिसके बाद मुझे कुछ शक हुआ।
टिकरी चौकी के पास आरोपी आर्मी वर्दी पहनकर पहुंचा
पीड़ित चन्दनपाल जिला शाहजहांपुर के टिकरी चौकी के पास आने के लिए मान गया। वहां दोनों एक दूसरे से मिले। पीड़िता ने बताया कि आरोपी रवि वहां आर्मी वर्दी पहनकर बाइक से आया था और खुद को आर्मी का कैप्टन बताया, लेकिन बातों से वो आर्मीवाला बिल्कुल भी नहीं लग रहा था। परिवार को जेल से छुड़ाने के लिए 50 हजार रुपये की मांग की। जब मुझे रवि पर कुछ शक हुआ तो मैंने पुलिस को सूचना दी।
10 वीं पास है आरोपी
इसके बाद पुलिस ने आकर आरोपी रवि को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से जब पूछताछ कि तो आरोपी कुछ भी नहीं बता पाया। आरोपी एनडीए का फुलफार्म भी नहीं बता पाया। आरोपी ने बताया कि वो केवल 10वीं पास है। साथ ही उसने बताया कि वो पहले बरेली के जाट रेजिमेंट के अधिकारियों के लिए खाना बनाता था, जहां से उसे आर्मी की थोड़ी बहुत जानकारी है। आरोपी के पास एक मोबाइल, बाइक और कैंटीन का कार्ड मिला है।
आरोपी ने पकड़े जाने के बाद पुलिस से माफी मांगी
आरोपी रवि ने गिरफ्तार होने के बाद बताया कि वे चार भाइयों में से सबसे छोटा है और गरीब परिवार से है। मेरे बड़े भाई के मृत्यु हो जाने के बाद से मेरी शादी भाभी से की गई। बड़े भाई से तीन बच्चे हैं, कमाने का कोई जरिया नहीं है और न ही खेती है मेरे पास। गिरफ्तार होने के बाद आरोपी रवि माफी मांगने लगा।
प्रेमी के घर पर प्रेमिका की हुई मौत, सुसाइड नोट ने खोला बड़ा राज
वहीं, सीओ सदर प्रयांक जैन ने बताया कि आरोपी रवि को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी 50 हजार रुपये ठगी करने की फिराक में था। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल आरोपी जेल में है।