UP Skill Development Mission: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार युवाओं के कुशल भविष्य को लेकर समय-समय पर कई योजनाएं लेकर आती है। अब सरकार ने युवाओं के बेहतर भविष्य और उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन (UPSDM) के तहत एक नई पहल की है। इस योजना के तहत कानपुर, बनारस और लखनऊ समेत 9 जिलों में शुरुआती तौर पर प्रदेश के युवाओं को फ्रांसीसी, स्पैनिश और जर्मन भाषा मुफ्त में सिखाई जाएगी। सरकार का मानना है कि विदेशी भाषाओं का ज्ञान लेने के बाद युवा अपनी स्किल बढ़ा सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं।
इन जिलों के छात्र को मिलेगी ट्रेनिंग
सरकार की योजना के तहत यह लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, आजमगढ़, झांसी, प्रयागराज, बांदा और झांसी जिलों के छात्रों को फ्रांसीसी, स्पैनिश और जर्मन की ट्रेनिंग देने की तैयारी है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को कुशल बनाना है, ताकि वे अपने करियर में उन्नति कर देश और विदेश में रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्राप्त कर सकें।
जानकारी के मुताबिक, छात्रों को ट्रेनिंग अंग्रेजी और विदेशी भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के एक्सपर्ट फैकल्टी के माध्यम से दी जाएगी। इसमें पूरा खर्च यूपी कौशल विकास मिशन ही उठाएगा। वहीं, विदेशी भाषाओं के ट्रेनिंग सेशन इन सभी नौ जिलों में होंगे, जिसकी कुल अवधि 192 घंटे होगी। इन ट्रेनिंग सेशन का संचालन वीकेंड में होगा।
ये है दुनिया की सबसे महंगी शादी, इतने पैसे हुए थे खर्च; जानकर हो जाएंगे हैरान
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के मिशन डायरेक्टर अभिषेक सिंह का कहना है कि सीटों की सीमित उपलब्धता को देखते हुए यह शुरुआती तौर पर नौ जिलों में शुरू की जा रही है। जो भी छात्र इसका हिस्सा बनने के लिए इच्छुक हैं, वे यूपीएसडीएम के पोर्टल (upsdm.gov.in) पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।