Lok Sabha Election 2024: आज देश के गृहमंत्री अमित शाह पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे। वह शाम चार बजे लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट पर अमित शाह का स्वागत करेंगे। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद गृहमंत्री का यह पहला काशी दौरा है। सबसे पहले वह मोतीझील पार्क में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। यहीं से अमित शाह नरेंद्र मोदी के चुनाव कार्यकाल की भी शुरूआत करेंगे। अमित शाह रात को काशी में ठहरेंगे और साथ ही वहां चुनाव की तैयारियों को लेकर भी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करेंगे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गृहमंत्री अमित शाह बुधवार से ही पीएम नरेंद्र मोदी के चुनाव प्रचार के लिए रैलियां करेंगे। अमित शाह यहां की पांच विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से सीधे चुनाव पर चर्चा करेंगे। मोतीझील की सभा को संबोधित करने के बाद अमित शाह पन्ना प्रमुख और बूथ अध्यक्षों से चुनाव की जानकारी लेंगे।
बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह का भाजपा कार्यकर्ता ढोल और नगाड़े बजाकर स्वागत करेंगे। उसके बाद अमित शाह महमूरगंज स्थित तुलसी उद्यान में वाराणसी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। तय किए समय के अनुसार गृहमंत्री अमित शाह शाम 4 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। जानकारी के मुताबिक भाजपा कार्यकर्ता एयरपोर्ट से लेकर महमूरगंज तक पुष्पवर्षा करके उनका स्वागत करेंगे। गृहमंत्री अमित शाह के आगमन से पहले भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, प्रभारी सतीश द्विवेदी, संयोजक सुरेंद्र नारायण के साथ मेयर अशोक तिवारी ने सोमवार को रैली स्थल का जायजा लिया था।