उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में काशी विश्वनाथ मंदिर के दो किलोमीटर के दायरे में कई मीट दुकानें सील कर दी हैं। करीब एक हफ्ते पहले मीट दुकानों को बंद करने के लिए नोटिस जारी किया गया था। लेकिन नोटिस के बावजूद दुकानें चल रही थीं। वाराणसी के बेनिया इलाके में करीब 26 दुकानों को बंद करा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक नगर निगम का यह अभियान फिलहाल जारी रहेगा। नगर निगम के इस फैसले से बेनियाबाग इलाके व नई सड़क क्षेत्र में मांस की बेचने वाले दुकानदारों में खलबली मची हुई है।
दरअसल बीते 18 जनवरी को सदन की बैठक में नगर निगम अधिनियम-1959 की धारा 91(2) के तहत पार्षद इंद्रेश कुमार सिंह ने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के आस-पास मांस-मंदिरा की दुकानें प्रतिबंधित करने का प्रस्ताव रखा था। सदन ने काशी विश्वनाथ धाम के दो किलोमीटर के क्षेत्र में मांस की दुकानें प्रतिबंधित करने की मंजूरी दे दी थी। सर्वे के बाद निगम ने पहले चरण के तहत बेनियाबाग व नई सड़क क्षेत्र की 26 दुकानों को नोटिस दिया था।
नगर निगम द्वारा जारी किये गये नोटिस में मांस विक्रेताओं को एक हफ्ते की मोहलत दी गई थी। इसके बाद निगम की प्रवर्तन दल की टीम शबह काशी विश्वनाथ धाम की टीम सुबह काशी विश्वनाथ धाम के दो किलोमीटर के क्षेत्र में एनाउंस कर मांस की दुकानें बंद करने की अपील की थी। इसके बाद कई दुकानदारों ने दुकानें खाली कर दी थीं। वहीं कई दुकानदार अपनी दुकान चलाते रहे। इसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर मीट की दुकानों को सीज कर दिया। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी मौजूद थी।
ये भी देखें