Blood Donation Camp In Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी में हैं। अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन सीएम योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल में रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने मरीजों को फल भी वितरित किए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिवस पर भारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा के अंतर्गत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। इसी बीच सीएम योगी ने शिव प्रसाद गुप्त मडलीय चिकित्सालय कबीरचौरा में रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल के अस्थि रोग विभाग के महिला वार्ड में मरीजों को फल भी वितरित किए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी का हालचाल भी जाना।
वहीं, सीएम योगी ने अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर शिवनगरी काशी में श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर में निकुंभ विनायक भगवान श्री गणेश जी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।

जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिवस से जुड़े आयोजनों में शामिल होने के लिए सीएम योगी उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सोमवार को ही पहुंच गए थे। उन्होंने अपने तय कार्यक्रम को जारी रखते हुए पहले काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव के चौखट पर पहुंच कर मत्था टेका और बाबा की श्रद्धापूर्वक आरती की।

सीएम योगी ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर विशेष पूजा व हवन किया और मंदिर परिसर में 74 किलो के लड्डू का प्रसाद वितरित किया।
आज जनपद वाराणसी में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के जन्मदिन के सुअवसर पर हवन कर उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन हेतु प्रार्थना की।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 17, 2024
इस अवसर पर लोगों में मिष्ठान का वितरण भी किया गया। pic.twitter.com/Pds1cdMrKU