महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है। भक्त कतार में खड़े होकर बाबा के दर्शन करने के लिए खड़े हैं। सुबह से ही भक्तजन भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने के लिए आतुर नजर आ रहे हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर में सुबह 4 बजे से लेकर 10.30 बजे तक करीब 5 लाख से भी अधिक भक्तों ने अपने आराध्य के दर्शन किए हैं। इस दौरान दर्शनार्थियों पर फूल भी बरसाए गए।
प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए परिसर के चारों ओर बैरिकेडिंग की है। मंदिर के आस-पास के स्थानों पर पीने के पानी की व्यवस्था की गई है। मेडिकल टीमो को भी तैनात किया गया है। बाबा के दर्शन करने में भक्तों की मदद करने के लिए पी ए सिस्टम भी लगाए गए हैं।
तमाम शिवभक्त अपने आराध्य भगवान शिव का त्योहार श्री काशी विश्वनाथ धाम में धूमधाम से मना रहे है। देश विदेश से लाखों लोग बाबा के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। बाबा श्री काशी विश्वनाथ की एक झलक पाने के लिए भक्त गुरुवार की शाम से ही कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे है। इस साल महाशिवरात्रि के अवसर पर करीब दस लाख भक्तों के आने की संभावना जताई जा रही हैं। साथ ही इस महाशिवरात्रि शिवभक्त काशी विश्वनाथ मंदिर में शिव और माता गौरा के विवाह के साक्षी भी बनेंगे। विवाह के लिए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह मंडप को विवाह मंडप में तब्दील किया जाएगा। जहां भक्त भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह के सांक्षी बनेंगे।