PM Modi Birthday: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में लगातार हो रही तेज बारिश के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को काशी कोतवाल बाबा कालभैरव मंदिर पहुंच कर दर्शन पूजन किया।
सीएम योगी ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर विशेष पूजा व हवन किया और मंदिर परिसर में 74 किलो के लड्डू का प्रसाद वितरित किया।

जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिवस से जुड़े आयोजनों में शामिल होने के लिए सीएम योगी उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सोमवार को ही पहुंच गए थे। उन्होंने अपने तय कार्यक्रम को जारी रखते हुए पहले काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव के चौखट पर पहुंच कर मत्था टेका और बाबा की श्रद्धापूर्वक आरती की।
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath offers prayers at Kal Bhairav temple in Varanasi. pic.twitter.com/wIOY5fDjdn
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 17, 2024
इसके बाद मुख्यमंत्री श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और धाम में स्थित ज्ञानवापी कूप के पास स्थित निकुंभ विनायक की आरती उतार कर विधि विधान से पूजन किया। विश्वनाथ धाम में ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हवन पूजन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना की।
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath offers prayers at Shri Kashi Vishwanath temple in Varanasi pic.twitter.com/4obEeN1RNB
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 17, 2024
बीजेपी शासित राज्य सरकारों ने भी प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन की खास तैयारी की है। 17 से 19 सितंबर तक सभी जिलों में रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। साथ ही स्वच्छता अभियान के तहत 18 से 24 सितंबर तक मंडल स्तर पर विद्यालयों और अस्पतालों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। स्वच्छता संदेश के साथ लोगों को साफ सफाई के लिए प्रेरित किया जाएगा।
इसी बीच सीएम योगी ने वाराणसी के कई वार्डों की सफाई के लिए ‘स्वच्छता’ स्वयंसेवकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath flags off 'Swachhata' volunteers for cleaning of several wards in Varanasi pic.twitter.com/mf9L0mCS6v
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 17, 2024
वहीं, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पीएम नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन के अवसर पर बालागंज क्रॉसिंग पर स्वच्छता अभियान में भाग लिया।
#WATCH | Lucknow: UP Dy CM Keshav Prasad Maurya participates in cleanliness drive at Balaganj Crossing on the occasion of PM Narendra Modi's 74th birthday pic.twitter.com/EyWLZEySEL
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 17, 2024
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने चारबाग मेट्रो स्टेशन पर बाबासाहेब आम्बेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की और पीएम नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन के अवसर पर स्वच्छता अभियान में भाग लिया।
ब्रजेश पाठक ने कहा, “भाजपा पूरे प्रदेश में प्रधानमंत्री के जन्मदिन को ‘सेवा पखवाड़ा’ के रूप में मना रही है। हमारे कार्यकर्ता स्वच्छता अभियान को सफल बना रहे हैं। शहरों और गांवों में भी लोग इसमें हिस्सा ले रहे हैं।”
#WATCH | Lucknow: UP Dy CM Brajesh Pathak says, "The BJP is celebrating PM's birthday as a 'Seva Pakhwada' in the whole state. Our workers are making the Swachhata Abhiyan a success. The people in cities and villages are also participating in it…" pic.twitter.com/MBlIDCS7Cn
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 17, 2024