लखनऊ वालों ने अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की तरफ जमकर चप्पल फेंकीं। इतनी ज्यादा चप्पल उनकी तरफ फेंकी गईं कि उनके स्टेज के पास चप्पलों का अंबार लग गया। ये तो नहीं पता की लखनऊ की जनता अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ पर क्यों भड़की पर ये दोनों हीरों अपनी अपकमिंग फिल्म बड़े मिया छोटे मिया का प्रमोशन कर रहे थे। स्टेज पर खड़े होकर स्टंट कर रहे थे। अक्षय हवा में छलांग लगा रहे थे तो टाइगर श्रॉफ हवा में ऊंचे खंबों से नीचे उतरकर फैन्स को लुभाने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान दोनों सितारों को देखने जुटे लखनऊ के लोग भड़क गए। फिल्म प्रमोशन इवेंट के दौरान गुस्साई भीड़ ने चप्पल जूतों की बारिश कर दी। हालात इतने खराब हो गए कि खुद अक्षय कुमार ने स्टेज पर खड़े होकर लखनऊ की जनता को शांत रहने की अपील की।
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ दोनों ही बॉलीवुड के नामी स्टार हैं। दोनों स्टार्स के लाखों करोड़ों फैन हैं। ऐसे में लखनऊ की इन तस्वीरों ने हर किसी को हैरान कर दिया। कोई अब तक नहीं समझ पा रहा है कि लखनऊ के लोग अक्षय और टाइगर श्रॉफ से आखिरकार इतने क्यों खफा हो गए कि हाथों में उनके लिए जूते चप्पल तक उठा लिए। लखनऊ तो तहजीबों का शहर कहा जाता है। फिर ऐसा क्या हुआ कि लखनऊ के लोग तहजीब को भूल गए और जूते चप्पलों के साथ बॉलीवुड के स्टार अक्षय और टाइगर का ऐसा स्वागत किया। सवालों के साथ ये तस्वीरें अब तरफ वायरल हैं।
ये वाकया सोमवार शाम चार बजे का है, तस्वीरें भी तभी की हैं। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए लखनऊ घंटा घर पर पहुंचे थे जहां दोनों ने अपकमिंग फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का प्रमोशन किया। लखनऊ के घंटाघर के पास हुए इस इवेंट में फैंस की भारी-भरकम भीड़ पहुंची। इसके तुरंत बाद वहां मौजूद भारी भीड़ ने पथराव और हंगामा शुरू कर दिया। यही नहीं मंच के पास पहुंचकर भीड़ ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और इसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ को लखनऊ की गुस्साई भीड़ के बीच से पुलिस ने किसी तरह सही सलामत बाहर निकाला और उत्पातियों पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लिया।
कुल मिलाकर अक्षय और टाइगर के लिए लखनऊ आना बैड एक्सपीरियंस रहा। बॉलीवुड के ये बड़े मियां और छोटे मियां अपनी आने वाली फिल्म में भले ही धमाल मचा लें और फिल्म हिट भी हो जाए। लेकिन दोनों अपनी लखनऊ ट्रिप और इस जूतों चप्पलों की बारिश को कभी भूल नहीं पाएंगे।